12 वीं कक्षा कला वर्ग परिणाम बालिकाओं ने दिखाया कौशल, बालकों को पछाड़ा
अजमेरPublished: May 25, 2023 09:10:40 pm
12वीं कला का परिणाम गत वर्ष के मुकाबले 3.98 प्रतिशत घटा , माशिबो : सात लाख से अधिक विद्यार्थी थे पंजीकृत
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कला व वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम गुरुवार दोपहर जयपुर के शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने घोषित कर दिया। कला का ओवरऑल परिणाम 92.35 रहा। गत वर्ष के मुकाबले परिणाम करीब 4 प्रतिशत कम रहा।


12 वीं कक्षा कला वर्ग परिणाम बालिकाओं ने दिखाया कौशल, बालकों को पछाड़ा
अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कला व वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम गुरुवार दोपहर जयपुर के शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने घोषित कर दिया। कला का ओवरऑल परिणाम 92.35 रहा। गत वर्ष के मुकाबले परिणाम करीब 4 प्रतिशत कम रहा। वर्ष 2023 की परीक्षा सामान्य रूप में संपूर्ण पाठयक्रम अनुसार ली गई। माना जा रहा है कि यही वजह रही कि इस बार परिणाम का प्रतिशत 3.98 प्रतिशत घटा। उल्लेखनीय है कि सात लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत थे।