scriptहार-जीत से परे, खेल की भावना को दें महत्व | Give importance to the spirit of the game, beyond winning or losing | Patrika News

हार-जीत से परे, खेल की भावना को दें महत्व

locationअजमेरPublished: Oct 23, 2021 02:19:14 am

Submitted by:

Dilip

– 65वीं जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ – प्रतियोगिता में 463 छात्र ले रहे हिस्सा
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को 65वीं जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार गर्ग मौजूद रहे।
 

हार-जीत से परे, खेल की भावना को दें महत्व

हार-जीत से परे, खेल की भावना को दें महत्व

बाड़ी . राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को 65वीं जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार गर्ग मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केदार गिरी डीईईओ प्रारंभिक शिक्षा, दाऊदयाल शर्मा सीबीईओ बाड़ी, राजकुमार मीणा एसीबीईबी प्रथम बाड़ी, रमेशचंद्र भानु एडीईओ धौलपुर, तरुबाला शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि मुकेश कुमार गर्ग सीडीईओ ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार-जीत क महत्व नहीं समझकर खेल भावना का परिचय देना चाहिए। खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। समाजसेवी विजय सिंघल ने कहा कि विद्यालय विकास के लिए हम हमेशा तत्पर हैं। समाजसेवी विष्णु सिंगल सनौरा वालों ने कहा कि हम इसी विद्यालय के छात्र रहे हैं। विद्यालय विकास के लिए हम सदैव दृढ़ संकल्पित हैं। दोनों समाजसेवियों ने इस आयोजन के पुरस्कार के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया। प्रधानाचार्य हरिओम सिकरवार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही बाहर से आए शिक्षकों एवं छात्रों की किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने का आश्वासन दिया। सर्वप्रथम अतिथियों ने माता सरस्वती के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी के प्रधानाचार्य हरिओम सिंह सिकरवार एवं दिलीप सिंह चाहर सह संयोजक प्रतियोगिता ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन ध्वजारोहण के साथ मुकेश कुमार गर्ग मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धौलपुर ने किया। इस मौके पर मुन्ना सिंह परमार शारीरिक शिक्षक मुख्य निर्वाचक, चौबसिंह शारीरिक शिक्षक प्रभारी प्राथमिक शिक्षा, राकेश परमार शारीरिक शिक्षक तकनीकी पर्यवेक्षक, रामवीर बघेला सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। विजय शर्मा शारीरिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षा प्रभारी, राम प्रकाश गुर्जर प्रभारी खेल मैदान के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान पुष्पेंद्र शर्मा, शिव शंकर शर्मा, ओमवीर शर्मा, अशोक मीणा, गिर्राज पचौरी, सुनील शुक्ला, पुष्पेंद्र शर्मा व्याख्याता, हुकुम अग्रवाल, विजेंद्र सिंह वर्मा, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन व्याख्याता विजेंद्र सोनी ने किया।…४६३ छात्र ले रहे प्रतियोगिता में हिस्साप्रतियोगिता के सह संयोजक दिलीप सिंह चाहर ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए हैंडबॉल की 7 टीम, वॉलीबॉल की 11 टीम, फुटबॉल की एक टीम, सॉफ्टबॉल की चार टीम, हॉकी की एक टीम, जूडो की 5 टीम, कुश्ती की 45, तैराकी की 38 एवं जिमनास्टिक की तीन टीमों के 463 छात्र प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो