योजना स्टेट नोडल ऑफिसर के जन्मदिन पर संस्था ने किया प्रायोजित कार्यकारी संस्था विद्या जन जागरण संस्थान ने इंदिरा रसोई योजना के स्टेट नोडल ऑफिसर नरेश गोयल के जन्मदिन पर संध्याकालीन भोजन प्रायोजित किया। इस दौरान केक भी काटा गया।
इसके तहत रविवार सुबह का भोजन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा अंजलि सिंह की ओर से इंदिरा रसोई में प्रायोजित किया गया। इस मौके पर अंजली सिंह ने कहा कि इंदिरा रसोई के तहत जरूरतमंद लोगों को भोजन प्रायोजित करना एक सार्थक पहल है। इंदिरा रसोई चला रही संस्था विद्या जन जागरण संस्थान की ओर से ज्यादा से ज्यादा भामाशाह एवं दानदाताओं को जोड़ा जा रहा है।