scriptGOOD NEWS : बीसलपुर बांध में आया 8 सेमी पानी | GOOD NEWS : 8 cm water came in Bisalpur dam | Patrika News

GOOD NEWS : बीसलपुर बांध में आया 8 सेमी पानी

locationअजमेरPublished: Aug 11, 2020 05:38:55 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

मानसून में पहली बार बांध में पानी हुई आवक बांध का जलस्तर पहुंचा 312.66 आरएलमीटर, आवक जारी

bisalpur dam

bisalpur dam

अजमेर. अजमेर जिले की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में पिछले दो दिनों में 8 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। बांध में पानी की आवक जारी है।

बीसलपुर बांध से अजमेर, जयपुर और टोंक में जलापूर्ति होती है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएलमीटर है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग गोयला एईएन रामनिवास खाती ने बताया कि बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश के चलते पिछले दो दिनों में पानी की आवक हुई है। बांध का जलस्तर 312.58 आरएलमीटर से बढकऱ 312.66 आरएलमीटर पहुंच गया है। बांध के जल ग्रहण क्षेत्र से जुड़ी बनास नदी के त्रिवेणी पर 1 मीटर का गेज चल रहा है। इसके कारण बांध के जलस्तर में ओर बढ़ोत्तरी की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि इस मानसून में अभी तक एक भी अच्छी बारिश नहीं होने और लगातार उपयोग के चलते बांध का जलस्तर लगातार कम हो रहा था। इससे सभी को चिंता सताने लग गई थी, लेकिन बांध में पानी की आवक शुरू होने से थोड़ी राहत मिली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो