scriptGood News: कॉलेज और विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में जुड़ेगा कौशल विकास | Good News: skill courses start in college and universities | Patrika News

Good News: कॉलेज और विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में जुड़ेगा कौशल विकास

locationअजमेरPublished: Jul 17, 2018 02:56:04 pm

Submitted by:

raktim tiwari

शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों, सामाजिक-औद्योगिक संस्थाओं, अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

skill courses

skill courses

अजमेर

कॉलेज और विश्वविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अब कौशल विकास को जोड़ा जाएगा। देश-दुनिया की मांग के अनुसार पाठ्यक्रम तैयार होंगे। यूजीसी ने सभी संस्थाओं को इसके निर्देश जारी किए हैं।
केंद्रीय, राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों सहित कई कॉलेज में विज्ञान, वाणिज्य, कला, सामाजिक विज्ञान, चिकित्सा, तकनीकी और अन्य संकाय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित है। कई पाठ्यक्रमो में घिसे-पिटे बिन्दु पढ़ाए जा रहे है। यूजीसी ने ऐसे पाठ्यक्रमों में बदलाव करने को कहा है। उसका मानना है, कि पाठ्यक्रमों में नवाचार और अध्ययन-अध्यापन में तकनीकी इस्तेमाल जरूरी है।
कौशल विकास को दें बढ़ावा
यूजीसी का मानना है, कि सभी संकायों में औद्योगिक आवश्यकता, कौशल विकास, वैश्विक मांग, तकनीकी नवाचार जैसे बिन्दुओं का समावेश करना जरूरी है। कॉलेज और विश्वविद्यालयों को पाठ्यचर्या समिति (बोर्ड ऑफ स्टडीज) में विविध क्षेत्रों के विशेषज्ञों को शामिल करना होगा। इससे पाठ्यक्रमों में प्रत्येक पहलुओं पर चर्चा हो सकेगी। सभी संकायों के पाठ्यक्रमों का नियमित मूल्यांकन भी किया जाएगा। इसमें शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों, सामाजिक-औद्योगिक संस्थाओं, अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
अभी दायरा सीमित

मौजूदा वक्त ज्यादातर विश्वविद्यालयों में संकायवार शिक्षक ही पाठ्यक्रम तैयार करते हैं। पाठ्यक्रमों का वृहद स्तर पर मूल्यांकन नहीं होने, नवाचार के अभाव से विद्यार्थियों को खास फायदा नहीं मिल रहा। कॉलेज में व्यावसायिक और कौशल पाठ्यक्रम शुरू हुए हैं, पर इनकी संख्या बहुत कम है।
फैक्ट फाइल
देश में केंद्रीय विश्वविद्यालय-47

राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय-350
डीम्ड विश्वविद्यालय-123

निजी विश्वविद्यालय-239
राज्यवार पंृजीकृत कॉलेज-675

(स्त्रोत: यूजीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूची)

सप्लीमेंट्री परीक्षाएं जारी

सीबीएसई की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं जारी हैं। बारहवीं की सभी परीक्षाएं 16 जुलाई को खत्म हो गई। दसवीं की विषयवार परीक्षाएं 24 जुलाई तक चलेंगी।
अजमेर रीजन में इस बार बारहवीं में 9 हजार 678 विद्यार्थियों के सप्लीमेंट्री आई है। इनमें 3239 छात्राएं और 6439 छात्र हैं। दसवीं में 13 हजार 321 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री के योग्य माना गया है। इसके अलावा दिल्ली, चेन्नई, पंचकुला, इलाहाबाद, देहरादून, पटना, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम रीजन में भी विद्यार्थियों के विषयवार सप्लीमेंट्री आई है। इनमें नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थी शामिल हैं। मंगलवार को दसवीं कक्षा का गणित, पेंटिंग, हिंदुस्तान संगीत (वोकल) का पेपर हुआ।
यूं चलेंगी परीक्षाएं (सीबीएसई के अनुसार)

दसवीं कक्षा
18 जुलाई : सामाजिक विज्ञान19 जुलाई: विज्ञान20 जुलाई : हिन्दी कोर्स ए और बी21 जुलाई : इंग्लिश कम्यूनिकेटिव और इंग्लिश लैंग्वेज एन्ड लिटरेचर23 जुलाई: उर्दू कोर्स ए, बी और संस्कृत24 जुलाई : इंट्रोडक्शन टू टूरिज्म, फूड प्रोडक्शन, ब्यूटी एन्ड वेलनेस, बेसिक एग्रीकल्चर, एलीमेंट्स ऑफ बुकीपिंग एन्ड एकाउन्टेंसी, डाइनेमिक्स ऑफ रिटेलिंग, इन्ट्रोडक्शन ऑफ फाइनेंशियल मार्केट, आई. टी

ट्रेंडिंग वीडियो