scriptGOOD NEWS : वाहनों की बिक्री बढ़ी, रजिस्ट्रेशन में इजाफा | GOOD NEWS : Vehicle sales increased, registration increased | Patrika News

GOOD NEWS : वाहनों की बिक्री बढ़ी, रजिस्ट्रेशन में इजाफा

locationअजमेरPublished: Aug 09, 2020 05:26:48 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

जून के मुकाबले जुलाई में 500 से अधिक वाहन ज्यादा बिकेपहले दो से ढाई हजार के बीच होता था प्रतिमाह रजिस्ट्रेशन

vehicle.jpg
अजमेर. परिवहन विभाग में धीरे-धीरे वाहनों के रजिस्ट्रेशन में बढ़ोतरी होने लगी है। जून माह के मुकाबले जुलाई के अंत तक 500 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। ऐसे में ऑटो सेक्टर में दीपावली तक उछाल आने की उम्मीद बंध गई है।
जिला परिवहन कार्यालय में कोरोना संक्रमण से पहले दो-ढाई हजार वाहनों का प्रतिमाह रजिस्ट्रेशन होता था, जिस पर कोरोना ने ब्रेक लगा दिया था। इसके चलते नाममात्र के रजिस्ट्रेशन हो रहे थे। अब इसमें धीरे-धीरे तेजी आने लगी है।
जुलाई में 1560 वाहनो का पंजीयन

परिवहन विभाग के अनुसार जून माह में 1046 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इसमें सर्वाधिक 729 मोटरसाइकिल और 218 कार शामिल हैं। जुलाई में यह आंकड़ा 1560 तक जा पंहुचा। जो जून के मुकाबले 514 वाहन अधिक हैं। इसमें 1184 बाइक-स्कूटर और 283 के करीब चौपहिया वाहन शामिल हैं। अधिकारियों को दीपावली तक वाहनों के रजिस्ट्रेशन में इजाफा होने की उम्मीद है।
पुस्तकालयों पर लटके ताले खोलने की मांग

अजमेर. कोरोना संक्रमण के कारण पांच माह से बंद पुस्तकालयों को वापस खोलने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि शहर में कई निजी पुस्तकालय संचालित होते हैं। विद्यार्थी बैठकर स्व: अध्ययन करते हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण पिछले पांच माह से पुस्तकालय बंद है। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि 50 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति में पुस्तकालय खोलने की अनुमति मांगी है। ज्ञापन देने वालों में मुकेश कुमार, देवेन्द्र सिंह भाटी, शैतान गुर्जर और रामकिशोर भादू सहित कई संचालक शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो