scriptस्टॉलों के माध्यम से बताई सरकारी योजनाएं | Government schemes announced through stalls | Patrika News

स्टॉलों के माध्यम से बताई सरकारी योजनाएं

locationअजमेरPublished: Feb 20, 2020 07:51:55 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

अरबन-हाट में उद्यम समागम कार्यक्रम का आयोजन,21 विभागों ने लगाई स्टॉल

ajmer

स्टॉलों के माध्यम से बताई सरकारी योजनाएं,स्टॉलों के माध्यम से बताई सरकारी योजनाएं

अजमेर. वैशाली नगर स्थित अरबन-हाट में बुधवार को आयोजित उद्यम समागम कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। केंद्र सरकार के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद््घाटन जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा व युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्र सरकार के एमएसएमई वी.के.शर्मा व उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक वाई. एन. माथुर एवं सागर शर्मा मौजूद थे।
जागरूकता शिविर में 21 सरकारी विभागों की ओर से अपनी स्टॉल लगा कर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। हस्तशिल्प मेला प्रदर्शनी में भी 61 स्टाल लगाई गई। मेले के दौरान पुष्कर के सैण्ड आर्टिस्ट अजय सिंह की बणी-ठणी कलाकृति आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम के दौरान एक फरवरी को हुई निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में एमएसएमईडीआई सहायक निदेशक अनिला संचेती, राजस्थान वित्त निगम के शाखा प्रबंधक कांतिलाल गुलेछा, नाबार्ड महाप्रबंधक बी.बी खरबंदा, कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान प्रभारी डॉ. आलोक खरे, श्रम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व हस्तशिल्प विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
रंगोली से दिया संदेश
लायंस क्लब अजमेर शौर्य की ओर से इस मौके पर अरबन हाट में आकर्षक रंगोली बनाई गई। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक डॉ. रविश शर्मा, सहायक निदेशक हरकेश मीणा, महिला बाल विकास के सहायक निदेशक जितेंद्र शर्मा व क्लब के पदाधिकारियों सहित कई लोग शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो