scriptगोविंदगढ़ बांध की जल्द चादर चलने की उम्मीद | Govindgarh dam expected to run soon | Patrika News

गोविंदगढ़ बांध की जल्द चादर चलने की उम्मीद

locationअजमेरPublished: Aug 30, 2019 02:37:24 am

Submitted by:

Narendra

बांध का गेज पहुंचा 1.90 मीटर पर, पानी की आवक लगातार जारी

पीसांगन (अजमेर).

उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े गोविंदगढ़ बांध की जल्द चादर चलने की उम्मीद है। बांध का गेज 1.90 मीटर तक पहुंच गया है। अजमेर के आनासागर एस्केप चैनल से सागरमती नदी के माध्यम से यह पानी कई गांवों से होता हुआ पीसांगन पहुंचता है उसके बाद गोविंदगढ़ बांध तक आता है। गुरुवार शाम 6 बजे तक बांध 1 मीटर 90 सेंटीमीटर के गेज को छू गया।
बांध के कैचमेंट एरिया में पिछले 4 दिनों से हो रही तेज झमाझम बरसात के साथ ही पानी की अनवरत आवक बनी हुई है। वहीं बांध के कैचमेंट एरिया में खड़ी वनस्पतियां लगभग पानी में जलमग्न हो चुकी है। बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है।

सुरक्षित स्थानों पर जाने के दिए निर्देश

उपखंड अधिकारी समदर सिंह भाटी ने बांध की सुरक्षा को लेकर पंचायत प्रशासन गोविंदगढ़ को बजरी के एक हजार बैग भरवा कर रखवा दिए हैं। इसके अलावा एसडीएम भाटी ने बांध की चादर के बहाव क्षेत्र में निवास करने वाले गोविंदगढ़ निवासी पप्पू खां व जाकिर खां को बहाव क्षेत्र से आवासीय मकान छोड़कर सुरक्षित जगह जाने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी किए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो