अजमेर

मई से फिर शुरू होंगी RPSC की भर्ती परीक्षाएं, यहां देखें जून से अगस्त तक होने वाली परीक्षाओं की लिस्ट

RPSC की भर्ती परीक्षाओं का दौर 16 मई से राजनीति विज्ञान परीक्षा से शुरू होगा। जिसके बाद जून में संग्रहाध्यक्ष-खोज एवं उत्खनन अधिकारी परीक्षा और सहायक अभियंता यांत्रिकी परीक्षाएं होगी।

अजमेरApr 17, 2024 / 08:40 am

Akshita Deora

लोकसभा चुनाव के चलते राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। भर्ती परीक्षाओं का दौर अब मई से शुरू होगा। आयोग परीक्षा तिथियां पूर्व में जारी कर चुका है। बीते मार्च में आयोग ने सहायक आचार्य, पीटीआइ और लाइब्रेरियन भर्ती-2023 (कॉलेज शिक्षा विभाग) के 15 विषयों की परीक्षा कराई थी। अब सहायक आचार्य के बकाया 27 विषयों की परीक्षा मई-जून में कराई जाएगी। इसकी शुरुआत 16 मई से राजनीति विज्ञान परीक्षा से होगी।

जून में होंगी यह परीक्षाएं

संग्रहाध्यक्ष-खोज एवं उत्खनन अधिकारी परीक्षा-16 जून: 10 पद
सहायक अभियंता यांत्रिकी-30 जून: 12 पद

यह भी पढ़ें : RTE Admission 2024-25: फ्री एडमिशन के लिए संशोधित टाइम फ्रेम जारी, इस तारीख को निकलेगी लॉटरी

जुलाई में होने वाली परीक्षाएं

विधि रचना परीक्षा-14 जुलाई: 09 पद
आरएएस मेंस परीक्षा 2023: 20 और 21 जुलाई : 972 पद

अगस्त में होने वाली परीक्षाएं

पुरालेखपाल, शोध अध्येयता, रसायनज्ञ और शोध अधिकारी परीक्षा 2024: 3 और 4 अगस्त : 08 पद
सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा-2024: 25 अगस्त: 10 पद
सितम्बर में परीक्षाएं प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) परीक्षा-2024: 8 से 12 तथा 14-15 सितम्बर: 52 पद

Hindi News / Ajmer / मई से फिर शुरू होंगी RPSC की भर्ती परीक्षाएं, यहां देखें जून से अगस्त तक होने वाली परीक्षाओं की लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.