scriptफिर लौटी स्कूलों में चहल-पहल, बच्चों की मुस्कान से महकी स्कूलों की गलियां | govt school reopen after summer vacations , students start going school | Patrika News

फिर लौटी स्कूलों में चहल-पहल, बच्चों की मुस्कान से महकी स्कूलों की गलियां

locationअजमेरPublished: Jun 19, 2017 10:45:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

ग्रीष्मावकाश खत्म होने के साथ ही सरकारी विद्यालय सोमवार से खुल गए । सरकारी विद्यालयों का समय शिविरा पंचांग अनुसार यथावत रहेगा। करीब सवा महीने से सरकारी विद्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। विद्यालय खुलने से फिर विद्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में रौनक लौट गई ।

school students

school students

ग्रीष्मावकाश खत्म होने के साथ ही सरकारी विद्यालय सोमवार से खुल गए । सरकारी विद्यालयों का समय शिविरा पंचांग अनुसार यथावत रहेगा। करीब सवा महीने से सरकारी विद्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। विद्यालय खुलने से फिर विद्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में रौनक लौट गई ।
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में संस्था प्रधानों की ओर से पेयजल टंकियों/हौज की सफाई के साथ शौचालयों एवं विद्यालय परिसर की भी सफाई व्यवस्था करवाई गई है ताकि सोमवार को विद्यालय खुलने के बाद विद्यार्थियों को ना केवल स्वच्छ वातावरण बल्कि स्वच्छ पेयजल भी उपलब्ध हो।
 इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से संस्था प्रधानों को साफ-सफाई आदि के निर्देश जारी कर दिए थे। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को शिविरा पंचांग के अनुसार विद्यालयों का समय निर्धारित रहेगा। गौरतलब है कि 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस होने के कारण एक दिन पूर्व प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो