scriptTonk : बजरी परिवहन : 9 डंपर, 4 ट्रैक्टर ट्रॉली, 4 कार जब्त | Gravel transport: 9 dumper, 4 tractor trolley, 4 car seized | Patrika News

Tonk : बजरी परिवहन : 9 डंपर, 4 ट्रैक्टर ट्रॉली, 4 कार जब्त

locationअजमेरPublished: Feb 14, 2020 10:54:45 pm

Submitted by:

dinesh sharma

एसआईटी की कार्रवाई : 3 चालक, 17 रैकीकर्ता भी गिरफ्तार

Tonk : बजरी परिवहन : 9 डंपर, 4 ट्रैक्टर ट्रॉली, 4 कार जब्त

Tonk : बजरी परिवहन : 9 डंपर, 4 ट्रैक्टर ट्रॉली, 4 कार जब्त

पीपलू ( टोंक ) .

उपखंड क्षेत्र में न्यायालय की रोक के बावजूद धडल्ले से हो रहे अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ एसआईटी ने बीती रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पीपलू एसडीएम लक्ष्मीनारायण बुनकर, तहसीलदार सचिन यादव, डिप्टी रामगोपाल बसवाल, थानाधिकारी रामअवतार सिंह व एसआईटी रात को नाथड़ी, झिराना, नानेर क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम को लेकर गश्त पर थे।
इस दौरान अवैध बजरी परिवहन करते हुए 9 डंपर, 4 ट्रैक्टर ट्रॉली व रैकी कर रही 4 कार को जब्त कर 3 चालकों को गिरफ्तार किया गया। अवैध बजरी में लिप्त 17 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। उपखंड मजिस्ट्रेट बुनकर ने बताया कि अवैध बजरी में लिप्त 17 जनों की जमानत को लेकर तस्दीकशुदा जमानती मुचलके मांगे गए।
साथ ही 6 माह के लिए पाबंद करते हुए भविष्य में नदी बेसिन क्षेत्र में पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। थानाधिकारी रामअवतार सिंह ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन कर रहे 3 डंपर चालकों को भी पकड़ा है। इनमें राजेश साहू निवासी निम्हेड़ा थाना फागी, रोहिताश्व गुर्जर माधो का बांस शाहपुरा जयपुर, बाबूलाल माली निमेड़ा थाना फागी को गिरफ्तार किया हैं।
17 रैकीकर्ता गिरफ्तार

कार्रवाई में बजरी की रैकी करते हुए 17 जनों को गिरफ्तार किया गया। इनमें हरिनारायण (42) निवासी डिग्गी रोड फागी, हेमराज (28 ) निवासी झिराना, श्रवणलाल (50) निवासी करड़ थाना दातारामगढ़, दिनेश (25) निवासी ढाणी जुगलपुरा निवाई, रमेशचंद मीणा (28 ) निवासी निम्हेड़ा फागी, अंबालाल (30) निवासी मदनपुरा थाना फागी, लक्ष्मण (38 ) निवासी गोपालपुरा थाना फागी, पप्पू उर्फ सतराज (26 ) निवासी गंगवापड़ा थाना बाली सवाईमाधोपुर, कैलाश (31) निवासी गोपालपुरा थाना डिग्गी, कमलेश (24) निवासी निम्हेड़ा थाना फागी, मुकेश (30) निवासी गढनिलकण्ट थाना टहला अलवर, फुलचंद (18 ) निवासी कल्याणपुरा थाना हिंडौली बूंदी, लिखमाराम (52) मेसलाना थाना रेनवाल, रामस्वरुप (35) हरनौदा थाना डिग्गी, राधेश्याम (22) निवासी सोड़ा थाना डिग्गी, जीतराम (20) निवासी सोड़ा थाना डिग्गी, मनोहर (23) निवासी देवनगर बड़ोडा थाना शकरगढ़ भीलवाड़ा को बजरी की रैकी करते हुए गिरफ्तार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो