scriptग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए गाईड लाइन जारी | Guide line released for election in gram panchayats | Patrika News

ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए गाईड लाइन जारी

locationअजमेरPublished: Sep 06, 2020 11:03:52 pm

Submitted by:

bhupendra singh

संक्रमित व रिकवर हुए मरीजों की जानकारी मांगी
नामनिर्देशन पत्र आयोग की वेबसाईट से करना होगा डाउनलोड
जिले की 71 ग्राम पंचायतों मेंहोने हैं चुनाव

panchayat chunav 2020

ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियां नए सिरे से तैयार होंगी


अजमेर.राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित चुनाव के लिए गाइड लाइन जारी की है। इसके साथ ही जिले में कोविड-19 महामारी से सम्बन्धित आंकड़े भी मांगे है। आयोग के निर्देश के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ने जिले में कोराना सम्बन्धी जानकारी भेज दी है। जिले की जिन 71 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं वहां 54 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा इनमें से 45 मरीज रिकवर भी हो गए। वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने रजिस्टीकरण पदाधिकारी (एसडीएम)(पंचायत),पुष्कर/ केकड़ी तथा सरवाड़ को गाइड लाइन की पालना के लिए पत्र जारी कर दिया है। मतदाता सूची में कमियों को दूर करना होगा। कोविड-19 गाइड लाइन की पालना करवानी होगी।
पंचायत समिति सरवाड़ की 26 ग्राम पंचापयतें, केकड़ी की 22 तथा पंचायत समिति सावर की 21 ग्रांम पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। पीसांगन तथा अजमेर ग्रामीण की एक-एक ग्राम पंचायत में भी चुनाव होने है। जिले की 71 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने से इनमें चुनाव होने हैं।
एक बूथ पर 1100 मतदाता
एक मतदान बूथ पर 1100 मतदाता होंगे। सोश्यल डिस्टेंसिग, कोविड-19 गाइड की पाना करनी होगी। चुनाव कार्य में नियोजित प्रत्येक कार्मिक को मोबाइल में आरोग्य सेतु एप का उपयोग करना होगा। कार्मिकों के तापमान की थर्मल जांच होगी। प्रशिक्षण स्थल और मतदान केन्द्र को सेनेटाइज किया जाएगा। सार्वजनिक स्थल पर थूकना प्रतिबंधित होगा। पंचायत समिति स्तर पर ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।
55 वर्ष अधिक आयु तो नहीं लगेगी ड्यूटी
मतदान कार्य के लिए 55 वर्ष से अधिक आयु के कार्मिकों को नियुक्त नहीं किया जाएगा।आवश्यक होने पर इन्हें आरक्षित दलों में रखा जाएगा।
नहीं निकाल सकेंगे जुलूस

नाम निर्देश पत्र आयोग की वेबसाईट से डाउनलोड करना होगा। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए केवल अभ्यर्थी व उसके साथ एक व्यक्ति को ही रिटर्निग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। नाम वापस लेने के दौरान रिर्टनिंग अधिकारी के कक्ष में एक ही व्यक्ति प्रवेश कर सकेगा। नाम दाखिल करने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को रिर्टनिग अधिकारी को यह लिखित में देना होगा कि परिणाम के बाद कोई जुलूस,रैली या सभा आयोजित नहीं की जाएगी। घर-घर चुनाव प्रचार के लिए 5 से अधिक व्यक्ति नहीं जा सकेंगे।
सरवाड़
ग्राम पंचायत सराना,कल्याणपुरा, शेरगढ़,सातोलाव, जोताया,हरपुरा,गोयला,शोकलिया,ताजपुरा,भगवानपुरा,खीरिया, केबानिया, बिड़ला,फतेहगढ़,जडाना,सूपा,हिंगोनिया,टांटोटी, सायला,श्यार,चांदमा,अरवड़, सदापुर,सुनारिया,भाटोलाव तथा गोपालपुरा।
केकड़ी

बघेरा,भराई,भीभड़ावास,देवगांव,जूनिया, कालेड़ा, कोलेड़ा कृष्ण गोपाल,कणोज,खवास,लसाडिय़ा,मेवदाकला,मोकालिया,प्रानेड़ा, सलारी, सरसड़ी, कोहड़ा, निमोद,नायकी,मालाखंड, लल्लाई व ग्राम पंचायत रामपाली।
सावर

सावर,टांकावास, गिरवरपुरा (नापाखेड़ा),पारा,पीपलाज,कालेड़ा कंवरजी, मेहरूकला,कुशायता,धूंधरी,घटियाली, गोरधा, गुलगांव,चीतिवास,आलोली,बाजटा,भंडारका,आमली,सदारी,नया गांव मीणा,बाढ़ का झोपड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो