scriptGulab Cyclone: चक्रवात गुलाब का असर, छाए घनघोर बादल | Gulab Cyclone: Cyclone effect in Ajmer, clouds scatter | Patrika News

Gulab Cyclone: चक्रवात गुलाब का असर, छाए घनघोर बादल

locationअजमेरPublished: Sep 27, 2021 09:15:42 am

Submitted by:

raktim tiwari

बादल छाने और मंद-मंद हवा से मौसम में हल्का ठंडापन रहा। सूरज बादलों की कैद में दुबका रहा।

cyclone gulab effect

cyclone gulab effect

अजमेर. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात गुलाब का मौसम पर असर दिखा। सोमवार सुबह से घनघोर बादलों ने आसमान पर डेरा जमाया। बादल छाने और मंद-मंद हवा से मौसम में हल्का ठंडापन रहा। सूरज बादलों की कैद में दुबका रहा।
चक्रवात गुलाब ओडिशा और आंध्र के तट से टकरा चुका है। सोमवार सुबह अजमेर जिले में भी इसका कुछ असर दिखा। सुबह से घनघोर घटाएं उमड़ती-घुमड़ती दिखीं। हालांकि रविवार की तरह अजमेर सहित केकड़ी, किशनगढ़, ब्यावर, पुष्कर, मांगलियावास सहित अन्य इलाकों में बारिश नहीं हुई।
चार महीने में तीसरा चक्रवात
इस साल चार महीने में तीसरे चक्रवात से राज्य और अजमेर जिले में मौसम बदला है। 19 मई को चक्रवाती तूफान तौकाते के चलते अजमेर में 114.3 मिलीमीटर बरसात हुई। इसके बाद 22 औप 23 मई चक्रवाती तूफान यास के चलते दो दिन में एक इंच से ज्यादा बरसात ने भिगोया। अब चक्रवाती तूफान गुलाब के चलते अजमेर जिले में बादल छाए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो