scriptआंदोलन की तैयारी में गुर्जर समाज, 29 सितम्बर तक का दिया अल्टीमेटम | gurjar give 15 day ultimatum | Patrika News
अजमेर

आंदोलन की तैयारी में गुर्जर समाज, 29 सितम्बर तक का दिया अल्टीमेटम

आटा-बेसन पीसकर तैयार रखने का आह्वान
विजय बैंसला और भूरा भगत ने ली बैठक

अजमेरSep 17, 2020 / 11:42 pm

Amit

गुर्जर समाज ने दिया 29 सितम्बर तक का अल्टीमेटम

आंदोलन की तैयारी में गुर्जर समाज, 29 सितम्बर तक का दिया अल्टीमेटम

गंगापुरसिटी. गुर्जर आरक्षण को लेकर समाज अब फिर आंदोलन की तैयारी में है। समाज के नेताओं ने जयपुर रोड स्थित देवनारायण मंदिर परिसर में आयोजित गुर्जर समाज की बैठक में राज्य सरकार व केन्द्र सरकार ने उनकी मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया तो गुर्जर समाज की ओर से आन्दोलन की बात कही है। समाज के लोगों से अपने घरों आटा-बेसन पीस कर रखते हुए कर्नल बैंसला के आदेश का इंतजार करने की बात कही है।
कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के पुत्र विजय सिंह बैसला ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रक्रियाधीन भर्तियों में 4 फीसदी अतिरिक्त पद सृजित करने, बैकलॉग भरने, 1252 का वेतन नियमितिकरण एवं आन्दोलन में शहीद परिवारों को सरकारी नौकरी देने का काम करें। संघर्ष समिति के भूरा भगत ने कहा कि कर्नल बैसला ने इन मांगों का पूरा करने के लिए राज्य सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था। जिसकी समय सीमा 29 सितम्बर को पूरी हो रही है। साथ ही कर्नल बैसला ने केन्द्र सरकार को 1 महीने का अल्टीमेटम देकर एमबीसी आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में डालने के लिए कहा है। इसके बाद गुर्जर समाज दिल्ली की ओर कूच करेगा। संघर्ष समिति सदस्यों ने युवाओं को आन्दोलन की तैयारी करने के लिए पीले चावल बांटे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार फरवरी 2019 में मलारना डूंगर रेलवे ट्रैक पर हुए समझौते की पालना नहीं कर रही है। प्रक्रियाधीन करीब 15 हजार से अधिक भर्तियों में बैकलॉग का इंतजार है। प्रदेश उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गुर्जर मोतीपुरा ने बताया कि बैठक में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का तय कार्यक्रम था, लेकिन कर्नल बैसला की रीढ़ की हड्डी में परेशानी होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो