scriptगुर्जर समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन | Gurjar society protest | Patrika News

गुर्जर समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन

locationअजमेरPublished: Jul 15, 2019 08:28:18 pm

Submitted by:

ANIL KUMAR

पुरानी मण्डी कुछ दिन पहले सडक पर खभें लगाने से उपजे विवाद के कारण पुलिस ने गुर्जर समाज के चार लोगों को पकड़ लिया था। इस के चलते व्यापारियों के खिलाफ देव सेना ने कलक्ट्रेट पर नारे-बाजी पर प्रदर्शन किया। जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। देव सेना प्रदेश महासचिव जीतू गुर्जर ने बताया की व्यापारकि एसोसिएशन ने गुर्जर समाज के लोगों पर दवाब बनाया जा रहा है।

Gurjar society protest

इस के चलते व्यापारियों के खिलाफ देव सेना ने कलक्ट्रेट पर नारे-बाजी पर प्रदर्शन किया।

अजमेर. पुरानी मण्डी में कुछ दिन पहले सडक पर खभें लगाने से उपजे विवाद के कारण पुलिस ने गुर्जर समाज (Gurjar society protest) के चार लोगों को पकड़ लिया था। इस के चलते व्यापारियों के खिलाफ देव सेना ने कलक्ट्रेट पर नारे-बाजी पर प्रदर्शन किया। जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। देव सेना प्रदेश महासचिव जीतू गुर्जर ने बताया की व्यापारकि एसोसिएशन ने गुर्जर समाज (Gurjar society protest) के लोगों पर दवाब बनाया जा रहा है। पुरानी मण्डी में निवास कर रहे गुर्जर समाज के लोगों पर पुश्तैनी कार्य बंद किया जाए या फिर यहां से चले जाये। संगीता गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र में घनी आबादी निवास करती है।क्षेत्र में अवैध निर्माण हो रखे है। बहुमंजिला शोरूम और कॉम्पलेक्स में पार्र्किंग की व्यवस्था नहीं है। दुकानदारों और वहां काम करने वाले लोगों की गाडिय़ां बाजार में ही खड़ी की जाती है। इससे बाजार संकरा हो जा जाता है। समाज के लोगों को पुलिस द्वारा फंसाया जा रहा है जो गलत है। इस से गुर्जर समाज (Gurjar society protest) में रोष है। अगर कार्यवाही नही की गई तो समाज उग्र आंदोलन किया जायेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो