अजमेर

नौ जिलों में ओलावृष्टि व बारिश

दो दिन बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, 25 से होगी न्यूनतम तापमान में गिरावट

अजमेरOct 23, 2021 / 12:49 am

Narendra

Weather Forecast News Today Live Updates

प्रदेश में दो दिन मौसम का मिजाज बिगड़ेगा। मौसम विभाग ने शनिवार को नौ जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ आने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इस तंत्र का सर्वाधिक असर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में शनिवार को रहेगा। बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू जिलों में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होगी। इसके अलावा नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, सीकर और झुंझुनूं जिलों के कुछ स्थानों पर शुक्रवार को मेघगर्जन, अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।
वहीं, 24 अक्टूबर को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 25 अक्टूबर से इस सिस्टम का असर पूरी तरह से समाप्त होगा और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.