एफ यू ई हेयर ट्रांसप्लांट तकनीक वो सर्जिकल मैथड है जिसके तहत सिर के पीछे या साइड में जहां घने बाल हैं, वहां से बालों की जड़ लेकर उस एरिया में प्लांट किए जाते हैं, जहां बाल नहीं है। कुछ व्यक्तियों के सिर पर ज्यादा बाल न होने के कारण उनकी छाती और दाढ़ी के बालों को भी सिर पर प्लांट किया जा सकता है। लेकिन आमतौर पर सिर के बालों को ही दूसरों हिस्से में प्लांट करने का चलन है। हेयर ट्रांसप्लांट के लिए पांच से छह घंटे की एक सर्जरी की सिटिंग होती है जिसके तहत व्यक्ति के सिर में कुछ ही बाल ट्रांसप्लांट किए जाते हैं। इस सर्जरी में एनेस्थिसिया देने वाले स्पेशलिस्ट के साथ-साथ अन्य उपकरणों के विशेषज्ञ भी मौजूद रहते हैं। मेयो ई एन टी एवं कोसमेटिक हास्पिटल में अनचाहें बालों को हटाने की आधुनिक लेजर, हाइड्रो फ़ेसियल, एंटी एजिंग ट्रीटमेंट एवं कान नाक गले के उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।