बंटी पंडित का नाम रिपोर्ट में शामिल सरपंच की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया है कि बदमाश एक-दूसरे से आपस में बंटी पंडित, शीशराम, नरेश नाम लेकर बात कर रहे थे। पुलिस के अनुसार बंटी पंडित मध्य प्रदेश का बदमाश है। यह केशव गैंग का सक्रिय सदस्य है। घटना की सूचना मिलते ही नादनपुर, बसेड़ी, कंचनपुर, बाड़ी और सरमथुरा थानों का जाप्ता रात को ही गांव पहुंच गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह भी रात को ही मौके पर पहुंच गए।
रात से ही जंगलों में तलाश जारी पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने रात से ही मोर्चा संभालते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार सुबह से ही बाड़ी सीओ मनीष कुमार शर्मा सहित कई थानों की पुलिस जंगल में बदमाशों की तलाश करती रही। हालांकि, देर शाम तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
21 मार्च को हुई थी मुठभेड़ दस्यु केशव गुर्जर की तलाश में डांग क्षेत्र में कॉम्बिंग कर रही पुलिस को 21 मार्च की देर शाम मुखबिर से कुख्यात दस्यु केशव गुर्जर, उसके भाई शीशराम तथा साथी बंटी पंडित के एक स्थान पर होने की सूचना मिली। सीओ सिटी प्रवेन्द्र महलां के नेतृत्व में बाड़ी सदर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। छज्जेवाई के जंगलों में मुखबिर के बताए गए स्थान पर जाकर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की और डकैत को समर्पण करने के लिए कहा। इस पर दस्यु केशव तथा उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके चलते पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की।
27 दिसंबर 2020 को मुठभेड़ के बाद से है फरार 27 दिसंबर 2020 की देर रात धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में पडऩे वाले गांव गुर्जर खानपुर और पगुली के पास 132 केवी जीएसएस के निर्माणधीन बिजलीघर पर तीन राज्यों के मोस्ट वॉन्टेड और डेढ़ लाख रुपए के इनामी डकैत केशव गुर्जर के गिरोह ने धावा बोल दिया था। इस दौरान वहां मजदूर बनकर बैठे पुलिस कमांडो के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई थी। तब पकड़े गए डकैत देवेंद्र गुर्जर को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी थी। गिरफ्तार किए गए देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके गिरोह के सरदार डकैत केशव गुर्जर और उसके सहयोगी शीशराम गुर्जर को भी गोली लगी है। हालांकि, तब पुलिस 15-20 दिन कॉम्बिंग के बावजूद केशव को ढूंढ नहीं पाई थी। तभी से वह फरार चल रहा है।
ईंट भट्टों पर चौथवसूली से फिर आया चर्चा में नेशनल हाइवे 123 पर कुम्हेरी प्याऊ के पास स्थापित करीब दो दर्जन ईंट-भट्टों पर चौथवसूली के मामले के कारण दस्यु केशव गुर्जर फिर से चर्चाओं में आ गया था। दरअसल, तीन मार्च की रात को हथियारों से लैस बदमाशों ने मध्यरात्रि के बाद इन भट्टों पर धावा बोलकर श्रमिकों व वहां मौजूद लोगों से मारपीट की थी। बदमाश इस समेत कई अन्य भट्टों से श्रमिकों के मोबाइल फोन भी छीन कर ले गए थे।
इनका कहना है बदमाशों की तलाश में जंगल में कॉम्बिंग की जा रही है। सरपंच की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
- धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, धौलपुर