हरयाळो राजस्थान : कॉलेज छात्राओं ने पौधे लगाए
संरक्षण का लिया संकल्प, पेड़-पौधे हैं तो जीवन है
अजमेर
Published: July 28, 2022 01:41:45 am
अजमेर. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के तहत बुधवार को श्री औंकार सिंह मेमोरियल टीटी कॉलेज, कोटड़ा में पौधरोपण किया गया। कॉलेज की छात्राओं ने अपने आसपास के क्षेत्र में पौधे लगाने का संकल्प लिया। हरियाली अमावस्या के एक दिन पूर्व कॉलेज परिसर में छायादार व फलदार पौधे लगाए। प्रिंसीपल डॉ. आर.पी. शर्मा ने कहा कि राजस्थान पत्रिका सामाजिक सरोकार में पर्यावरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के माध्यम से पौधे लगाने के साथ समाज व नई पीढ़ी को भी जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हैं तो जीवन है। प्राणवायु की अहमियत कोरोना काल में भी हम सबने अच्छी तरह से समझी है। पत्रिका के इस अभियान में छात्राओं ने जुड़कर संकल्प लिया कि वे एक-एक पौधा लगाकर उनको सुरक्षित रखेंगी। इस दौरान कॉलेज के स्टाफ ने भी भागीदारी निभाई। हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम को लेकर छात्राओं में उत्साह रहा। उन्होंने अपनी कॉलोनियों, घरों के आसपास भी पौधे लगाने की बात कही।

हरयाळो राजस्थान : कॉलेज छात्राओं ने पौधे लगाए
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
