अजमेर

भीषण गर्मी : 12 मनरेगा श्रमिकों की तबीयत बिगड़ी

अस्पताल में कराया भर्ती

अजमेरJun 03, 2019 / 02:16 am

Narendra

भीषण गर्मी : 12 मनरेगा श्रमिकों की तबीयत बिगड़ी

मसूदा (अजमेर). भीषण गर्मी के चलते मनरेगा कार्य स्थल पर करीब एक दर्जन श्रमिकों की लू व तापघात से तबीयत बिगड़ गई। मौके पर मेट ने एम्बुलेंस की मदद से श्री सीमेंट में संचालित डिस्पेंसरी में भर्ती करवाया।
सरपंच भोला काठात के अनुसार मसूदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लूलवा के गांव पोकरियों की नाड़ी में मनरेगा के तहत कार्य चल रहा है। रविवार को कार्य स्थल पर कार्य कर रहे श्रमिकों में 12 श्रमिकों की अचानक तबीयत खराब हो गई। इसकी सूचना मिलने पर श्री सीमेंट की एम्बुलेंस से अचेत श्रमिकों को डिस्पेंसरी ले जाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। घायलों में कंचन पत्नी धन्ना, शारदा पत्नी रमजान, कमला पत्नी पीरू, कमला पत्नी बाबू, रमजानी पत्नी आदम, सुंदरी पत्नी सोहन, सीता पत्नी जान मो., पताशी पत्नी अजमल, सलीमी पत्नी रोशन, पतासी पत्नी फतह खान, सायरी पत्नी इस्माइल शामिल हैं। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के चलते सुबह 7 बजे से ही लोगों को कूलर पंखों का सहारा लेना पड़ रहा है, लेकिन तपती धूप व भीषण गर्मी के बीच श्रमिकों को काम करना पड़ रहा हैं। मनरेगा कार्यस्थल पर न तो छाया पानी की व्यवस्था है और न ही मेडिकल व अन्य सुविधाओं की। इससे श्रमिक परेशान हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.