scriptheavy rain in ajmer :भारी बरसात के कारण फ़सले आड़ी – ग्रामीण परेशान | heavy rain in ajmer | Patrika News

heavy rain in ajmer :भारी बरसात के कारण फ़सले आड़ी – ग्रामीण परेशान

locationअजमेरPublished: Aug 26, 2019 11:54:38 am

Submitted by:

Preeti

heavy rain in ajmer ; कस्बे सहित आस पास के गाँवों मे बीती रात भारी बरसात(heavy rain) के कारण फ़सले आड़ी पड़ गई, जिससे ग्रामीण परेशान हो गए

heavy rain in ajmer ;:भारी बरसात के कारण फ़सले आड़ी - ग्रामीण परेशान

heavy rain in ajmer ;:भारी बरसात के कारण फ़सले आड़ी – ग्रामीण परेशान

भिनाय मे तेज़ वर्षा का दौर शुरू

भिनाय. कस्बे सहित आस पास के गाँवों मे बीती रात भारी बरसात(heavy rain) के कारण फ़सले आड़ी पड़ गई, जिससे ग्रामीण परेशान हो गए और एक बार फिर लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कस्बे के शिव सागर तालाब (Shiv Sagar Pond) सहित सभी तालाबों मे पानी(water) की आवक हुई। ग्राम पाडलिया तालाब लबालब हो गया 19 वर्ष बद तालाब की चादर चली।वहीं भरी बारिश की वजह से ग्राम गुढा खुर्द मे मकान गिरने से एक युवती दब गई जिसे ग्रामीणों ने रेस्क्यू (rescue) कर बचाया।
यह भी पढ़ें

बीसलपुर बांध : दो गेटों से पानी की निकासी जारी

आज गुढा खुर्द में हुई भारी बारिश(heavy rain in ajmer) से सांवर लाल खारोल का मकान गिर गया और उसकी 17 वर्षीय बच्ची रवीना दब गई जिसको पड़ोसियों ने काफी मशक्कत के बाद सही सलामत निकाला गया इस दौरान गांव में कई लोग मकान गिरने से बेघर हो गए हैं और फसलें भी पूरी तरह खराब हो गई है।
यह भी पढ़ें

मकरेड़ा व शेरों का बाळा तालाब ओवर फ्लो,फूलसागर तरसा

मसुदा विधायक (Masuda MLA) को दूरभाष phone)पर सूचना ( information) दी जिस पर विधायक राकेश पारीक ने प्रशासन (Administration) को तुरंत मोके पर पहुंच कर पीडि़तों की हर संभव मदद करने को कहा इस दौरान मोके पर पहुच कर कांग्रेस नेता(Congress leader) सम्पत लाल गर्ग ने पीडि़तों की मदद की साथ मे सुरेश मेघवंशी राधेश्याम खटीक फूलचंद रेगर सांवर लाल प्रजापत गोर्धन रेगर कालू राम शर्मा जाकिर हुसैन शहित कई ग्रामीण मौजूद थे । और यहां पीसांगन उपखंड़ के नुरियावास, दांतड़ा में करीब 20-25 मिनट तक जमकर बरसे मेघ,जबकि उपखंड़ मुख्यालय को करना पड़ रहा है बूंदाबांदी व ठंडी हवाओं से संतोष।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो