scriptयहां पुलिस के लिए चुनौती बन गए चोर | Here the police became the challenger for the thief | Patrika News

यहां पुलिस के लिए चुनौती बन गए चोर

locationअजमेरPublished: Jun 10, 2019 11:39:58 am

Submitted by:

manish Singh

शहर में चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की गश्त के लिए लगातार चोरी की वारदातें चुनौैती बन चुकी है।

Here the police became the challenger for the thief

यहां पुलिस के लिए चुनौती बन गए चोर

वारदात : पुलिस की गश्त नाकाफी, लगातार हो रही है चोरी की वारदातें

अजमेर.

शहर में चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की गश्त के लिए लगातार चोरी की वारदातें चुनौैती बन चुकी है। फॉयसागर रोड काजीपुरा में दो दिन पहले चोर सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर गए। पीडि़त की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।
फॉयसागर रोड काजीपुरा निवासी सुरेन्द्र कुमार जैतिया ने बताया कि वह सुबह साढ़े 9 बजे काम पर निकल जाता है। पत्नी बच्चों के साथ पीहर गई हुई है। वह 8 जून को रोजाना की तरह सुबह साढ़े 9 बजे काम पर निकल गया। शाम 5 बजे घर लौटा तो मैनगेट का ताला नदारद था। भीतर देखने पर सारा सामान बिखरा मिला। सूचना पर गंज थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने उसकी शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है।
लाखों का माल पार

जैतिया ने बताया कि चोर कमरे में रखे संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखे दो पर्स चोरी कर ले गए। एक पर्स में सोने की चेन, पेंडल, नथ, सोने बाली, चांदी पायल और कड़े सहित अन्य ज्वैलरी थी जबकि दूसरे लेडिज पर्स में 10 से 12 हजार रुपए की नकदी थी। जैतिया के मुताबिक चोर करीब डेढ़ से 2 लाख रुपए का माल चोरी कर ले गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो