scriptबोले गृहमंत्री कटारिया, डॉक्टर ना करें लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़, नाराजगी सरकार से हैं मरीजों से कौनसी दुश्मनी निभा रहे हो | home minister said on doctors strike dont play with people life | Patrika News

बोले गृहमंत्री कटारिया, डॉक्टर ना करें लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़, नाराजगी सरकार से हैं मरीजों से कौनसी दुश्मनी निभा रहे हो

locationअजमेरPublished: Dec 18, 2017 11:44:50 am

Submitted by:

सोनम

गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि चिकित्सकों को लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

home minister said on doctors strike dont play with people life
अजमेर . गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि चिकित्सकों को लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। अगर कोई बात, मांग है तो सरकार के साथ बैठकर बातचीत से हल निकालना चाहिए। चिकित्सकों का जॉब लोगों की जिन्दगी से जुड़ा है। रेस्मा तो लगाना पड़ेगा, जनता किसके भरोसे रहेगी। अगर पुलिस सड़क पर आ जाए, अन्य विभाग के लोग सड़क पर आ जाएं तो आमजन की सुरक्षा किसके भरोसे रहेगी। रेस्मा बनाया ही इसीलिए है कि आवश्यक सेवाओं का कोई भी व्यक्ति दुरुपयोग नहीं कर सके।भाजपा सरकार की ये अच्छी एवं लोकतंत्र की अच्छी परंपरा है। जनता के पैसे का कैसा उपयोग हुआ, किसमें हुआ, हर साल जनता के सामने रखा जाए यह अच्छी बात है।
राज्य सरकार के चार साल पूर्ण होने पर रविवार को आयोजित समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में कटारिया ने कहा कि चिकित्सकों को अस्पताल में बैठकर मरीजों का इलाज करना चाहिए। आनन्दपाल मामले में वादाखिलाफी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहीं कमी है तो बैठकर हल निकल सकता है, अपने-अपने ईगो की लड़ाई है। उदयपुर में हुई घटना पर कटारिया ने कहा कि जो भी कानून सम्मत कार्रवाई है वह की जाएगी। माहौल शांतिपूर्ण हो गया है।
जनता के समक्ष लेखा-जोखा रखना अच्छी परंपरा
गृहमंत्री कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार के चार साल पूर्ण होने पर भी समारोह हो रहे हैं। इससे पहले भी तीन समारोह हुए हैं। हर साल जनता के सामने किसी भी सरकार की ओर से लेखा-जोखा देना चाहिए। भाजपा सरकार की ये अच्छी एवं लोकतंत्र की अच्छी परंपरा है। जनता के पैसे का कैसा उपयोग हुआ, किसमें हुआ, हर साल जनता के सामने रखा जाए यह अच्छी बात है। केन्द्र सरकार भी हर वर्ष लेखा-जोखा जनता के सामने रख रही है।
गृहमंत्री कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार के चार साल पूर्ण होने पर भी समारोह हो रहे हैं। इससे पहले भी तीन समारोह हुए हैं। हर साल जनता के सामने किसी भी सरकार की ओर से लेखा-जोखा देना चाहिए। भाजपा सरकार की ये अच्छी एवं लोकतंत्र की अच्छी परंपरा है। जनता के पैसे का कैसा उपयोग हुआ, किसमें हुआ, हर साल जनता के सामने रखा जाए यह अच्छी बात है। केन्द्र सरकार भी हर वर्ष लेखा-जोखा जनता के सामने रख रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो