अजमेर

दूल्हा-दुल्हन को लेकर गए थे मंदिर, अचानक टूट पड़ी लोगों पर मधुमख्यियां

यह सभी लोग रैण घाटी स्थित जयंती माता, शिवालय व हनुमान मंदिर सहित बोहरा भैंरू मंदिर में दर्शन करने आए थे।

अजमेरApr 17, 2019 / 09:02 pm

raktim tiwari

भिनाय (अजमेर).
समीप के रैण घाटी में बुधवार को देवता धोकने आए मधुमक्खियों के हमले में दुल्हा दूल्हन सहित करीब 25 परिजन व अन्य घायल हो गए। यह सभी लोग रैण घाटी स्थित जयंती माता, शिवालय व हनुमान मंदिर सहित बोहरा भैंरू मंदिर में दर्शन करने आए थे।
टूट पड़ी मधुमख्यिां

इस दौरान मधुमक्खियों के झुण्ड ने हमला कर दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। विवाह के बाद आसपास के गांवों के आठ नव दम्पती व उनके परिजन रैण घाटी पहुंचे थे। मधुमक्खियों के हमले के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। महिला-पुरुष जमीन पर गिर गए। चप्पल-जूते व अन्य सामान फैल गए।
यह हुए घायल
मधुमक्खियों के हमले में ग्राम रघुनाथगढ़ निवासी कालूराम शर्मा, भागचन्द जाट, ग्राम रैण का झूंपड़ा निवासी बुलबुल जाट, दिनेश जाट, ग्राम नीमेड़ा निवासी घीसालाल जाट, महेन्द्र वैष्णव, ग्राम पाण्डोलाई निवासी पुखराज जाट, तेजमल जाट, ग्राम नीमेड़ा निवासी शांति जाट, ग्राम झींपिया निवासी रतनू, चिन्ता जाट, ग्राम नई अरवड़ निवासी सुरेन्द्र रेगर व ग्राम सांगरिया निवासी मोनू वैष्णव को भिनाय के अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ में करीब दस -बारह लोग भी हमले की चपेट में आ गए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.