scriptHot weather: दिनभर तेज धूप, शाम को मंडराए बादल | Hot weather: Bright sunshine and clouds in Ajmer | Patrika News

Hot weather: दिनभर तेज धूप, शाम को मंडराए बादल

locationअजमेरPublished: Sep 16, 2021 05:00:09 pm

Submitted by:

raktim tiwari

दोपहर होते-होते सूरज तमतमाया। शाम तक धूप में तीखापन बना रहा। येलो और ऑरेंज अलर्ट के बावजूद जिले में कहीं भी बरसात नहीं हुई।

hot weather in ajmer

hot weather in ajmer

अजमेर. मौसम गुरुवार को बिल्कुल बदला नजर आया। सुबह से धूप में तीखापन और गर्माहट रही। शाम को आसमान में बादलों की टुकडिय़ां दिखीं। येलो और ऑरेंज अलर्ट के बावजूद जिले में कहीं भी बरसात नहीं हुई।
सुबह से आसमान बिल्कुल साफ नजर आया। चटख धूप निकलते ही गर्माहट हो गई। दोपहर होते-होते सूरज तमतमाया। शाम तक धूप में तीखापन बना रहा। बादलों की टुकडिय़ां दिखीं पर कोई फर्क नहीं पड़ा। मौसम में गर्माहट बनी रही। अधिकतम तापमान 31.0 और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री रहा।
कहीं नहीं हुई बारिश
अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी, सरवाड़, भिनाय, पुष्कर, मांगलियावास, खरवा, किशनगढ़, नसीराबाद, केकड़ी, सावर और अन्य इलाकों में बरसात नहीं हुई। धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान किया।

जिले में बारिश (1 जून से अब तक )
अजमेर 404, श्रीनगर 215, गेगल 240, पुष्कर 366.50, गोविंदगढ़ 147, नसीराबाद 378, पीसांगन 276, मांगलियावास 383, किशनगढ़ 284.50, बांदरसींदरी 265.50, रूपनगढ़ 465, अरांई 427, ब्यावर 368, जवाजा 442, टॉडगढ़ 329, सरवाड़ 472, गोयला 258, केकड़ी 425.4, सावर 394, भिनाय 511.50, मसूदा 302, बिजयनगर 460, नारायण सागर 380.40 मिलीमीटर।
जलाशयों में गेज

आनासागर 13.8, फायसागर 20.7, रामसर 2.5, शिवसागर न्यारा 2.3, पुष्कर 13.9, मकरेड़ा 8.7, अजगरा 4.9, ताज सरोवर अरनिया 8.7, मदन सरोवर धानवा 2.6, पारा प्रथम 5.7, पारा द्वितीय 6.0, बिसून्दनी 2.70 मीटर, डेह सागर बड़ली-12.0, मान सागर जोताया 6.6, न्यू बरोल 1.4 (फीट में)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो