क्या है मामला जलदाय विभाग और उसके ठेकेदारों की गलत कार्यप्रणाली के चलते नवीन योजना की लाइन डालने के लिए अनियमित तरीके सडक़ को तोड़ दिया गया। जिससे नवनिर्मित सडक़ें खराब हो गई। इसके साथ ही पेयजल वितरण के लिए जो उच्च क्षमता की ओवरहेड टंकियां बनाई जा रही है। उनके निर्माण में गंभीर तकनीकी खामियां बताई जा रही हंै। जिससे इनका लाभ पूरी तरह नहीं मिल पाएगा और कभी भी इनमे से लीकेज हो सकती है जो इस कीमती निर्माण के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है । सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक उच्चाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि टंकी के निर्माण में कंक्रीट कास्टिंग के लिए जो शटरिंग इस्तेमाल की गई है वह निर्धारित क्षमता की नही होगी, वरन काफी छोटी-छोटी इस्तेमाल की गई हैं।
तकनीकी दक्षता की कमी सारे प्रकरण में ठेकेदार फर्म की तकनीकी दक्षता में कमी के साथ विभागीय अधिकारियों के निरंतर सुपरविजन में कमी का बड़ा आरोप क्षेत्रीय नागरिक लगा रहे हैं। जिसका खामियाजा आम जनता को लंबे समय तक उठाना पड़ सकता है।
जांच की मांग सारे प्रकरण में विश्वसनीयता की कमी को देख राजाखेड़ा के प्रबुद्ध नागरिकों ने अन्य तकनीकी विभाग के उच्च स्तरीय दस्ते से योजना के तहत हुए निर्माणों की गुणवत्ता की उच्च स्तरीय मांग राज्य सरकार के प्रमुख शाशन सचिव को भेजकर उठाई है। जिससे जनता के धन का सदुपयोग हो सके।
इनका कहना है हम दिनरात मेहनत कर सरकार को टैक्स देते हैं। जिससे जनहित के निर्माण होते हैं। हमें इस स्कीम की गुणवत्ता पर पूरा संदेह है। ऐसे में इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग हमने की है।
-राजीव अलापुरिया व्यापारी नेता
बात सिर्फ निर्माण गुणवत्ता की नहीं है, क्षेत्र को मिलने वाली सुविधाओं की भी है। जो हमें नहीं मिल पाएंगी। जांच की मांग हमारा अधिकार है। - सत्यम गुप्ता, छात्र नेता इस योजना से पूर्व लगभग साढ़ चार दशक पूर्व योजना बनी थी। पिछले दो दशक से हम परेशान हैं। अब विधायक के प्रयासों से योजना मिली तो उसमें गड़बड़ को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कम से कम अगले दो दशक तो इसका लाभ मिलना सुनिश्चित हो।
- प्रतिभा, गृहिणी
हमें अपने टैक्स के पैसे के सदुपयोग का पूरा भरोसा चाहिए। जो जांच के बाद ही मिल सकेगा। - अभिलाष, अभियंता फोन नहीं उठा रहे अधिकारी इस संबंध में जब जलदाय विभाग के सहायक अभियंता गोविंद सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। न ही मैसेज का कोई जवाब दिया।।