अजमेर

मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने कलक्टर को सौंपे एक हजार मास्क

कोरोनाकाल के चलते सामाजिक संगठन, एनजीओ व अन्य संस्थाएं आगे आकर प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेंडर, स्ट्रैचर, मास्क आदि संसाधन उपलब्ध करा रहे है ताकि कोविड मरीजों का इलाज में मदद मिल सके।

अजमेरMay 14, 2021 / 12:23 am

Dilip

मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने कलक्टर को सौंपे एक हजार मास्क

धौलपुर. कोरोनाकाल के चलते सामाजिक संगठन, एनजीओ व अन्य संस्थाएं आगे आकर प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेंडर, स्ट्रैचर, मास्क आदि संसाधन उपलब्ध करा रहे है ताकि कोविड मरीजों का इलाज में मदद मिल सके। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला इकाई धौलपुर की ओर से एक हजार मास्क जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल को सौंपे गए। कोरोनाकाल ने मास्क लगाने की अनिवार्यता को प्रबल कर दिया है ।
जिला कलक्टर ने मानवाधिकार सुरक्षा संगठन इकाई की सराहना करते हुए कहा कि आमजन की भागीदारी और जागरूकता से ही कोरोना का अंत होगा। आमजन को जागरूक करना और जरूरतमंद लोगों को मास्क आदि की उपलब्ध करने के लिए मास्क बहुत आवश्यक है। लंबे समय से चल रहे कोरोनाकाल ने मास्क लगाने की अनिवार्यता को प्रबल कर दिया है ।
इस अवसर पर मानवाधिकार सुरक्षा संगठन इकाई अध्यक्ष देवेंद्र कुलश्रेष्ठ, महिला जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा, संरक्षक राजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष केशव कुमार सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे

Home / Ajmer / मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने कलक्टर को सौंपे एक हजार मास्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.