scriptHundreds Of People Became Victims Of Fraud In Rajasthan, Crores Of Rupees Drowned | लाखों रुपए कमाने के फेर में डूबी करोड़ों की रकम ! | Patrika News

लाखों रुपए कमाने के फेर में डूबी करोड़ों की रकम !

locationअजमेरPublished: Aug 19, 2023 05:20:10 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

सरवाड़ कस्बे में पिछले एक पखवाड़े से मोबाइल पर कई ऑनलाइन कंपनियां युवाओं को बिना किसी बड़े इन्वेस्टमेंट के हजारों-लाखों रुपए कमाने का सब्जबाग दिखा करोड़ों रुपए ठग चुकी हैं।

FRAUD NEWS

अजमेर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क। सरवाड़ कस्बे में पिछले एक पखवाड़े से मोबाइल पर कई ऑनलाइन कंपनियां युवाओं को बिना किसी बड़े इन्वेस्टमेंट के हजारों-लाखों रुपए कमाने का सब्जबाग दिखा करोड़ों रुपए ठग चुकी हैं। कस्बे सहित आसपास के गांवों में सैकड़ों लोग इनकी ठगी का शिकार होकर पांच से सात करोड़ रुपए गंवा चुके हैं। शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के चक्कर में बड़ी तादाद में लोगों की मूल राशि भी डूब चुकी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.