scriptमार्बल नगरी किशनगढ़ से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने को तैयार विमान | Hyderabad Flight will start tomorrow | Patrika News
अजमेर

मार्बल नगरी किशनगढ़ से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने को तैयार विमान

किशनगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली और अहमदाबाद के बाद अब हैदराबाद के लिए 25 अप्रेल से फ्लाइट शुरू होने वाली है। भारतीय विमानन पत्तन प्राधिकरण और डीजीसीए ने टाइम शेड्यूल को हरी झंडी दे दी है।

अजमेरApr 24, 2019 / 01:42 pm

Preeti

Hyderabad Flight will start tomorrow

मार्बल नगरी किशनगढ़ से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने को तैयार विमान-कल से शुरू होगी फ्लाइट

कालीचरण.
मदनगंज-किशनगढ़(अजमेर) किशनगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली और अहमदाबाद के बाद अब हैदराबाद के लिए 25 अप्रेल से फ्लाइट शुरू होने वाली है। भारतीय विमानन पत्तन प्राधिकरण और डीजीसीए ने टाइम शेड्यूल को हरी झंडी दे दी है।
किशनगढ़ एयरपोर्ट से हैदराबाद की फ्लाइट शुरू होने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। फ्लाइट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है और 25 अप्रेल को आने वाली फ्लाइट की सभी 70 सीटें फुल हो चुकी हैं, जबकि जाने वाली फ्लाइट की 60 सीटें बुक कराई जा चुकी है। हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने से अजमेर जिले और किशनगढ़ मार्बल मंडी का दक्षिण भारत से जुड़ाव भी बढ़ेगा।
यह रहेगा फ्लाइट का समय
-हैदराबाद से किशनगढ़ : सुबह 6.25 बजे से सुबह 8.35 बजे तक, 2 घंटे 10 मिनट का सफर।
-किशनगढ़ से हैदराबाद : सुबह 8.55 बजे से सुबह 11.05 बजे तक, 2 घंटे 10 मिनट का सफर।
इनका कहना है

हैदराबाद फ्लाइट की तैयारियां की जा रही हैं। फिलहाल आने वाली पहली फ्लाइट की सभी सीटें फुल बताई जा रही है।
अशोक कपूर, निदेशक, किशनगढ़ एयरपोर्ट।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो