राज. स्किल प्रतियोगिता 10 को
अजमेर. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर द्वारा तकनीकी रूप से दक्ष व्यक्तियों की राज. स्किल 2022 प्रतियोगिता का आयोजन 10 जून को किया जाएगा। यह प्रतियोतिगता ऎसे व्यक्तियों के लिए आयोजित की जा रही है जो तकनीकी रूप से दक्ष हैं लेकिन औपचारिक रूप से प्रशिक्षित नहीं हैं। उनके कौशल को पहचानने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
अजमेर. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर द्वारा तकनीकी रूप से दक्ष व्यक्तियों की राज. स्किल 2022 प्रतियोगिता का आयोजन 10 जून को किया जाएगा। यह प्रतियोतिगता ऎसे व्यक्तियों के लिए आयोजित की जा रही है जो तकनीकी रूप से दक्ष हैं लेकिन औपचारिक रूप से प्रशिक्षित नहीं हैं। उनके कौशल को पहचानने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
आईटीआई प्राचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता में अजमेर जिला निवासी इलेक्ट्रीकल, मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, कम्प्यूटर, प्रोग्रामिंग, ड्रेस मेकिंग या स्विंग टैक्नोलॉजी अथवा अन्य तकनीकी क्षेत्र में कोई अभिनव मॉडल या उत्पाद स्वयं तैयार करने वाले लोग भाग ले सकते हैं।इच्छुक प्रतिभागी को10 जून को प्रातः 11 बजे स्वयं निर्मित मॉडल या उत्पाद पहचान पत्र के साथ लाना होगा। मूल्यांकन समिति द्वारा प्रतिभागियों के लाए हुए मॉडलों में से 4 मॉडल का चयन किया जाएगा। संभाग स्तर पर 3 मॉडल का चयन किया जाएगा। उसके बाद समस्त संभागों से प्राप्त मॉडल या उत्पाद के आधार पर प्रथम तीन स्थान चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।