scriptiIlegal wine: मिनी ट्रक से पकड़ी शराब की 34 पेटी | iIlegal wine: Excise dept kept 34 liquor carton | Patrika News

iIlegal wine: मिनी ट्रक से पकड़ी शराब की 34 पेटी

locationअजमेरPublished: Jan 26, 2020 04:06:49 pm

Submitted by:

raktim tiwari

ड्राइवर ने ट्रक की स्पीड बढ़ा दी। आबकारी विभाग की टीम ने ट्रक का पीछा किया।

illegal wine

illegal wine

अजमेर. गणतंत्र दिवस पर आबकारी विभाग की टीम ने मिनी ट्रक से अंग्रेजी शराब की 34 पेटियां जब्त की। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया। जबकि चालक और उसके साथी फरार हो गए। पंचायती राज चुनाव और गणतंत्र दिवस को लेकर आबकारी विभाग और पुलिस की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें

Republic day: शहर में शान से लहराया गणतंत्र दिवस पर तिरंगा

अतिरिक्त आबकारी आयुक्त अजमेर जोन राजेंद्र सिंह राठौड़, जिला आबकारी अधिकारी राजेश गोयल के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया गया। रविवार को मुखबिर की सूचना पर गगवाना पुलिया के पास नाकाबंदी की गई।

शहर में शान से लहराया गणतंत्र दिवस पर तिरंगा
गणतंत्र दिवस पर रविवार को शहर में तिरंगा फहराया गया। पटेल मैदान में जिला स्तरीय समारोह हुआ। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में खेलकूद, शैक्षिक और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें

Republic Day : देखें क्या हुआ, जब मंच के पास पहुंच गया कुत्ता

इस एक मिनी ट्रक को रुकने का इशारा किया। इस पर ड्राइवर ने ट्रक की स्पीड बढ़ा दी। आबकारी विभाग की टीम ने ट्रक का पीछा किया। टीम को पीछा करते देखकर चाल ट्रक को सडक़ किनारे खड़ाकर मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें

Train Accident : भीलवाड़ा के पास Train के दो वैगन पटरी से उतरे, मची अफरा-तफरी

मिली 34 पेटी शराब
टीम के तलाशी लेने पर ट्रक से स्पेशल अवैध अंग्रेजी शराब की 34 पेटियां मिली। इसकी अरुणाचल प्रदेश में बिक्री होनी थी। विभाग ने मौके से अवैध शराब सहित ट्रक जब्त कर लिया। अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें

Republic day: गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए इनका हुआ सम्मान देखिए वीडियो

टीम में आबकारी अधिकारी रामलाल मीणा, सहायक आबकारी अधिकारी महावीर कुमार राठौड़, आबकारी अजमेर उत्तर के वृत निरीक्षक डॉ. संपत राज, जमादार ओंकार सिंह, सिपाही करण सिंह, मनोज सहित अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें

Republic Day : गणतंत्र दिवस समारोह में अजमेर आए विदेशी मेहमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो