अजमेर

ई रेल टिकटों का अवैध कारोबार कर रहा था आरोपी, पुलिस ने बिछाया जाल और इस तरह दबोचा..

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

अजमेरOct 21, 2018 / 09:22 pm

abdul bari

ई रेल टिकटों का अवैध कारोबार कर रहा था आरोपी, पुलिस ने बिछाया जाल और इस तरह दबोचा..

अजमेर/ब्यावर.
रेलवे सुरक्षा बल ने शान्ति टावर के एक शॉप में अवैध रूप से ई रेल टिकटों का कारोबार करते दो जनों को पकड़ा। बल ने यह कार्रवाई बोगस ग्राहक बनाकर अंजाम दी। निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि शान्ति टावर मेें कोहिनूर इन्टरनेट पर अवैध कारोबार की सूचना मिली थी। इस पर कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया।
रेलवे एक्ट में मामला दर्ज

इस दौरान दुकान मालिक अंकित गर्ग व नौकर मयूर दलाली ने अजमेर से गुडग़ांव के लिए टिकट बनाने के लिए 850 रुपए के बजाय 1200 रुपए लिए और टिकट बना दिया। इस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ई टिकट व बोगस ग्राहक की ओर से दी राशि भी बरामद कर ली है। रेलवे एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम में उप निरीक्षक मदनलाल भाटी, एएसआई शिवराम मीणा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। दोनों आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Home / Ajmer / ई रेल टिकटों का अवैध कारोबार कर रहा था आरोपी, पुलिस ने बिछाया जाल और इस तरह दबोचा..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.