खरेखड़ी से पुष्कर मार्ग स्थित पहाड़ी के अधिकांश हिस्से पर बरसों से चल रहा अवैध खनन बदस्तूर जारी है। जिला कलक्टर अंंशदीप की ओर से खान विभाग, राजस्व विभाग व वन विभाग के साथ संयुक्त बैठक कर अवैध खनन रोकने के निर्देश के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
रात में गहरी खाइयों में खनन, दिन में पत्थरों का परिवहन इस पहाड़ी क्षेत्र में रात्रि में ग्रामीण व खनकर्ता अवैध खनन करते हैं और दिन में खनन किए गए पत्थरों को ट्रेक्टर ट्रॉलियों में भरकर अजमेर शहर व पुष्कर में सप्लाई किया जाता है।
बेखौफ करते हैं लोग काम खनन क्षेत्र में बिना भय के खननकर्ता काम करते हैं। मंगलवार को सुबह भी करीब चार-पांच ट्रेक्टर ट्रॉलियों में लोग पत्थर भरते पाए गए। बिना नम्बरी ट्रेक्टर ट्रॉलियों के माध्यम से पत्थरों की सप्लाई की जाती है।
चौकी स्थापित करने निर्देश, फिलहाल नहीं पालना खरेखड़ी क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के लिए चौकी स्थापित करने के जिला प्रशासन ने दिर्नेश दिए हैं। खान विभाग की ओर से आरएसी के जवानों की ड्यूटी चौकी में लगाकर अवैध खनन रोकने की योजना है लेकिन अभी तक चौकी स्थापित नहीं हुुई है।
इनका कहना है खरेखड़ी में चौकी स्थापित कर आरएसी के जवानों की ड्यूटी के लिए पत्र लिखा है। जल्द चौकी स्थापित कर अवैध खनन रोका जाएगा। पुष्पेन्द्र सिंह जोधा, एमई खान विभाग