
सोमवार को गेगल थाना पुलिस को चाचियावास के एसबीआई एटीेम बूथ का शटर काटकर 32 लाख के नोटों से भरी एटीेम मशीन को उखाड़ कर ले जाने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंचे गेगल थानाप्रभारी नन्दूसिंह सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) विकास सांगवान, (ग्रामीण) वैभव शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक (अजमेर ग्रामीण) राजेन्द्रसिंह बुरड़क मौके पर पहुंचे। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने एटीएम बूथ के गेट व भीतर से सबूत इकट्ठा किए। एसबीआई के एटीएम बूथ को चलाने वाली फर्म टीएसआई के कर्मचारी रवि प्रजापति ने सोमवार दोपहर मामले में शिकायत दी। प्रजापति की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
25 मिनट में वारदात-प्रारंभिक पड़ताल में गिरोह द्वारा मात्र 25 मिनट में वारदात अंजाम देना सामने आया। -रात 1 बजकर 55 मिनट में गिरोह में शामिल 4-5 युवक पिकअप में चाचियावास पहुंचे। वाहन को एटीएम बूथ से दूर खड़ा कर दिया।
-2 बजकर 3 मिनट पर पहले सीसीटीवी कैमरे के तार काटे -2 बजकर 20 मिनट पर बूथ के शटर का ताला तोड़कर एटीएम मशीन को लोहे की मजबूत जंजीर से बांधा। -2 बजकर 21 मिनट पर एटीएम मशीन उखाड़ने के बाद कुछ दूर तक घसीटते हुए ले
-2 बजकर 22 मिनट पर एटीएम को उखाड़ने के बाद पिकअप में उठाकर ले गए
25 लाख पड़े थे, और डाले थे 10 लाख टीएसआई कम्पनी की केश वैन ने 22 अप्रेल को एटीएम में 10 लाख रुपए डाले थे जबकि एटीएम में पहले से 25 लाख की नकदी मौजूद थी। दो दिन में एटीएम से सिर्फ तीन लाख रुपए की निकासी हुई थी। वारदात के वक्त एटीएम में 32 लाख 5 हजार रुपए मौजद थे।
चौकीदार ने लगाया ताला वारदात से करीब चार घंटे पहले बैंक कर्मी गेगल निवासी करणकुमार ने बूथ का शटर बंद कर ताला लगाया था। तब तक सबकुछ ठीक था। रात पौने 2 बजे बाद गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया। बैंक प्रबंधन की ओर से बूथ पर रात में कोई चौकीदार नहीं लगा रखा था।
इनका कहना है चाचियावास में कुछ बदमाश एसबीआई का एटीएम उखाड़कर ले गए। एटीएम में 32 लाख रुपए की नकदी थी। गेगल थाने में मुकदमा दर्जकर गिरोह की तलाश की जा रही है।
वैभव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)