अजमेर

अब तो नागवार गुजरने लगी पानी की परेशानी

दाता नगर में पानी के लिए किया प्रदर्शन, -जल संकट गहराने के साथ बढऩे लगा विरोध

अजमेरMay 06, 2019 / 11:45 pm

baljeet singh

अब तो नागवार गुजरने लगी पानी की परेशानी

अजमेर. शहर में पेयजल संकट एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आपूर्ति नहीं होने से क्षेत्रवासियों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है। सोमवार को भी दाता नगर एवं पास की बस्ती के लोगों ने खाली मटके लेकर प्रदर्शन किया एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विरोध जताया।
शहर में बीसलपुर लाइन से जल की कम आपूर्ति से परेशान दातानगर क्षेत्रवासियों ने मटके लेकर विरोध जताया। उन्होंने बताया कि उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है, शिकायतें करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हो रहा है। वहीं चेतावनी दी कि अगर प्रेशर बढ़ाकर आपूर्ति नहीं की गई तो अब जलदाय विभाग के दफ्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
पिछले कई दिनों से पेयजल संकट का सामना करने के बावजूद ना तो विभागीय अधिकारियों ने सुध ली ना ही टैंकरों से पेयजल सप्लाई की जा रही है। कैलाश, रामलाल सहित अन्य लोगों ने बताया कि गर्मी बढऩे के साथ पानी की जरूरत भी अधिक होने लगी है। कम से कम पीने के लायक पानी की तो आपूर्ति करनी चाहिए। कुछ लोगों ने बताया कि क्षेत्र में हैंडपंप भी खराब पड़ा है।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.