scriptफेंक आईडी से युवती की तस्वीर लगाकर सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी | Indecent comment on social media from throw id | Patrika News

फेंक आईडी से युवती की तस्वीर लगाकर सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी

locationअजमेरPublished: Nov 12, 2021 09:49:57 am

Submitted by:

manish Singh

पीडि़ता के पिता ने दर्ज करवाया मुकदमा, पुलिस ने शुरू किया अनुसंधान

फेंक आईडी से युवती की तस्वीर लगाकर सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी

फेंक आईडी से युवती की तस्वीर लगाकर सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी

अजमेर. सोशल मीडिया पर फेंक आईडी से बनाए पेज पर युवती का फोटो लगाकर अनर्गल टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। वारदात से आहत पीडि़ता के पिता ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करने के मामले में आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
थानाप्रभारी शमशेर खान ने बताया कि युवती के पिता ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर उसकी बेटी की तस्वीर लगाकर अश्लील टिप्पणी कर रखी है। यह सिलसिला कई दिन से जारी है। पुलिस ने पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया। प्रारंभिक पड़ताल में अज्ञात व्यक्ति ने फेंक आईडी बनाकर वारदात को अंजाम दिया है।
सोशल मीडिया पर रहे सावधान

-महिलाओं को अपने फोटो को कम से कम सोशल मीडिया पर अपलोड करना चाहिए।

-सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स को एक्टिव करें।

-सोशल मीडिया को अपने मित्रों को सीमित रखें, ताकि उन्हें कोई टारगेट ना कर सके।
-अपरिचित लोगों को सोशल मीडिया पर अपना दोस्त ना बनाएं। ऐसे लोग ही सोशल मीडिया पर जोड़ अनर्गल टिप्पणी करते हैं।

-अपने आसपास के लोगों के व्यवहार पर नजर रखें और ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें।
-परिजन बच्चों और सोशल मीडिया एकाउंट की गतिविधियों पर नजर रखें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो