script

इंदिरा रसोई : सस्ते भोजन की थाली के साथ अब आधा लीटर बोतल बंद पानी भी मिलेगा

locationअजमेरPublished: Jun 12, 2022 09:06:15 pm

Submitted by:

baljeet singh

प्रदेश के 213 शहर दायरे में, सालाना 50 करोड़ खर्चे का आकलन

इंदिरा रसोई : सस्ते भोजन की थाली के साथ अब आधा लीटर बोतल बंद पानी भी मिलेगा

इंदिरा रसोई : सस्ते भोजन की थाली के साथ अब आधा लीटर बोतल बंद पानी भी मिलेगा

इंदिरा रसोई में गरीबों को सस्ता भोजन के साथ ही अब बोतल बंद पानी भी मिलेगा। पानी की बोतल आधा लीटर की होगी। प्रदेश के 213 शहरों (नगरीय निकाय) में संचालित हर रसोई में यह सुविधा दी जाएगी। इस पर सालाना 50 करोड़ खर्चे का आकलन किया गया है। हालांकि, लोगों को पानी की बोतल के साथ भोजन की थाली 8 रुपए में ही मिलेगी। स्वायत्त शासन विभाग के प्रस्ताव पर मंत्री शांति धारीवाल ने मंजूरी दे दी है। अंतिम स्वीकृति के लिए फाइल वित्त विभाग को भेजी गई है।
200 एमएल से लेकर 1 लीटर का था प्रस्ताव

विभागीय अधिकारियों ने बोतल बंद पानी के लिए तीन प्रस्ताव बनाए। इसमें 200 एमएल, आधा लीटर और एक लीटर बोतल बंद पानी का प्रस्ताव था। दो सौ एमएल पानी कम रहने और एक लीटर की बोतल ज्यादा बड़ी होने का हवाला दिया गया। मंत्री से मंथन के बाद आधा लीटर पानी की बोतल पर सहमति बनी है। गौरतलब है कि इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘कोई भी भूखा नहीं सोए’ के संकल्प के साथ 20 अगस्त 2020 को प्रदेश के सभी 213 नगरीय निकायों में 358 रसोइयों के माध्यम से किया था। इंदिरा रसोई में जरूरतमंद को 8 रुपए में भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।
अभी इन निकाय में संचालित रसोई

निकाय————संख्या———रसोई संख्या

नगर निगम— 10 — 87

नगर परिषद— 34 — 102

नगर पालिका— 169 — 169

फैक्ट फाइल

-213 निकाय इस प्रोजेक्ट में शामिल
-358 इंदिरा रसोई संचालित हो रही हैं
-20 रसोई सबसे ज्यादा जयपुर में संचालित
-100 करोड़ रुपए सालाना हो रहे खर्च
-8 रुपए में उपलब्ध करा रहे एक समय का भोजन
यह है मेन्यू
100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एवं आचार।

ट्रेंडिंग वीडियो