scriptInnovation: पढ़ाई में स्टूडेंट्स की हैल्प करेगी डिजिटल लाइब्रेरी | Innovation: Digital library helps Engineering college Students | Patrika News

Innovation: पढ़ाई में स्टूडेंट्स की हैल्प करेगी डिजिटल लाइब्रेरी

locationअजमेरPublished: May 10, 2021 08:32:07 am

Submitted by:

raktim tiwari

विद्यार्थी, शिक्षक, शोधार्थी और विशेषज्ञ इंजीनियरिंग ब्रांच की किताबें, जर्नल और पत्र-पत्रिकाएं ऑनलाइन पढ़ सकेंगे।

digital library in college

digital library in college

अजमेर. अजमेर के महिला इंजीनियरिंग सहित बांसवाड़ा और झालावाड़ इंजीनियरिंग कॉलेज में डिजिटल ऑनलाइन लाइब्रेरी बनेगी। इससे विद्यार्थी, शिक्षक, शोधार्थी और विशेषज्ञ इंजीनियरिंग ब्रांच की किताबें, जर्नल और पत्र-पत्रिकाएं ऑनलाइन पढ़ सकेंगे। राज्य स्तरीय कमेटी इसकी मॉनिटरिंग करेगी।
महिला इंजीनियरिंग कॉलेज माखुपुरा, बांसवाड़ और झालावाड़ इंजीनियरिंग कॉलेज में लाइब्रेरी बनी हुई हैं। इनमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर इंजीनियरिंग और अन्य ब्रांच की किताबें, जर्नल, नियमित पत्र-पत्रिकाएं और अन्य विषयों और लेखकों की पुस्तकें रखी हुई हैं। मौजूदा वक्त लाइब्रेरी का स्वरूप वैसा नहीं है, जिस तरह राज्य सचिवालय, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अन्य शैक्षिक-सरकारी महकमों में होता है।
अब बनेगी डिजिटल-लाइब्रेरी
राज्य सरकार सभी इंजीनियरिंग कॉलेज की डिजिटल ऑनलाइन लाइब्रेरी तैयार करने के इच्छुक हैं। तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने इसके निर्देश दिए हैं। पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के तीन इंजीनियरिंग कॉलेज का चयन किया गया है। तीनों कॉलेज की इंजीनियरिंग और अन्य संकाय की पुस्तकें ई-फॉर्मेट में तब्दील की जाएंगी। इन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो