Innovation: ड्रॉप बॉक्स में डालें सुझाव, तुरन्त एक्शन लेगा आरपीएससी
अजमेरPublished: Jan 09, 2022 09:14:15 pm
समस्याओं और उपयोगी सुझावों को पर्ची में लिखकर डाल सकते हैं। खुद अध्यक्ष और अधिकारी पर्चियों की समीक्षा कर उनका समाधान करेंगे।


drop box facility in rpsc
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग विजिटर फे्रंडली कार्यालय बन रहा है। भर्ती, परीक्षा, साक्षात्कार और अन्य कामकाज से आने वाले अभ्यर्थी-आगुंतकों के लिए स्वागत कक्ष पर ड्रॉप बॉक्स लगाया गया है। इसमें समस्याओं और उपयोगी सुझावों को पर्ची में लिखकर डाल सकते हैं। खुद अध्यक्ष और अधिकारी पर्चियों की समीक्षा कर उनका समाधान करेंगे।