scriptInternational Yoga Day : रोग भगाए जल योग… देखें खूबसूरत तस्वीरें | Patrika News
अजमेर

International Yoga Day : रोग भगाए जल योग… देखें खूबसूरत तस्वीरें

5 Photos
5 years ago
1/5

अजमेर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अजमेर में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न आसनों पर बैठ कर हजारों लोगों ने योगाभ्यास किया। लेकिन इससे हट कर कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जिन्होंने पानी में योगाभ्यास किया। अजमेर के आजाद पार्क में स्थित स्वीमिंग पूल में कई बच्चों ने जल योग किया। यह बच्चे हमेशा यहां पानी में योगाभ्यास करते हैं। उनसे हमने जाना जल योग के फायदे। स्वीमिंग पूल के मालिक सुरेन्द्र सिंह शेखावत बताते हैं कि जल योग से न केवल उच्च रक्तचाप, कब्ज, गैस आदि बीमारियों से मुक्ति मिलती है बल्कि हड्डियां, मस्तिष्क और हृदय भी मजबूत होता है।

2/5

अजमेर के आजाद पार्क में स्थित स्वीमिंग पूल में कई बच्चों ने जल योग किया। यह बच्चे हमेशा यहां पानी में योगाभ्यास करते हैं।

3/5

अजमेर के आजाद पार्क में स्थित स्वीमिंग पूल में कई बच्चों ने जल योग किया। यह बच्चे हमेशा यहां पानी में योगाभ्यास करते हैं।

4/5

स्वीमिंग पूल के मालिक सुरेन्द्र सिंह शेखावत बताते हैं कि जल योग से न केवल उच्च रक्तचाप, कब्ज, गैस आदि बीमारियों से मुक्ति मिलती है बल्कि हड्डियां, मस्तिष्क और हृदय भी मजबूत होता है।

5/5

स्वीमिंग पूल के मालिक सुरेन्द्र सिंह शेखावत बताते हैं कि जल योग से न केवल उच्च रक्तचाप, कब्ज, गैस आदि बीमारियों से मुक्ति मिलती है बल्कि हड्डियां, मस्तिष्क और हृदय भी मजबूत होता है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.