scriptInterview : स्टाफ नियुक्ति के लिए साक्षात्कार, पैनल तैयार | Interview for Staff Appointment, panel ready | Patrika News

Interview : स्टाफ नियुक्ति के लिए साक्षात्कार, पैनल तैयार

locationअजमेरPublished: Jun 27, 2019 01:52:27 pm

Submitted by:

Preeti

महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) स्कूल वैशालीनगर : अनुमोदन के लिए बीकानेर निदेशालय भिजवाया जाएगा पैनल

Interview for Staff Appointment, panel ready

Interview : स्टाफ नियुक्ति के लिए साक्षात्कार, पैनल तैयार

अजमेर. जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) सरकारी स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं, मंत्रालयिक कर्मचारी सहित अन्य स्टाफ के लिए साक्षात्कार बुधवार को प्रारंभ हुए। पहले दिन कुल 90 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए। इनमें से 15 शिक्षक/कार्मिकों के पदों के लिए पैनल तैयार कर निदेशालय बीकानेर भिजवाया जाएगा।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी इजहार अहमद खान के अनुसार कार्यालय में बुधवार को महात्मा गांधी स्कूल के लिए वाक इन इन्टरव्यू आयोजित हुए। इसमें सुबह 9.30 से 12 बजे तक पंजीकरण किया गया, इसमें कुल 90 आवेदन प्राप्त हुए। इसके बाद साक्षात्कार हुए जिसमें एक-एक पद कनिष्ठ लिपिक, वरिष्ठ लिपिक, शारीरिक शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष, लेब तकनीनशियन एवं तीन पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, अध्यापक लेवल प्रथम के तहत हिन्दी का एक, पर्यावरण का एक, गणित का एक एवं अंग्रेजी विषय के दो पदों के लिए पैनल तैयार किया गया। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता अनुसार पैनल तैयार किया गया है। इस पैनल को अनुमोदन के लिए माध्यम शिक्षा निदेशालय बीकानेर भिजवाया जाएगा, जहां से अनुमोदन व चयन के बाद सूची जारी की जाएगी। साक्षात्कार के लिए छह सदस्यीय कमेटी गठित की गई। इसमें मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी इजहार अहमद खान, डाइट प्रिंसीपल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) वैशालीनगर स्कूल की प्रिंसीपल, एक प्रतिनिधि निदेशालय बीकानेर एवं एक प्रतिनिधि जयपुर से नियुक्त किए गए हैं।
आज इनके होंगे साक्षात्कार

27 जून को वरिष्ठ अध्यापक/अध्यापक लेवल-2 और कम्प्यूटर शिक्षक पद के लिए साक्षात्कार होगा। सुबह 9.30 से 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन एवं बाद में साक्षात्कार होंगे।

आवेदन का अंतिम दिन आज
अंग्रेजी माध्यम में पढऩे के इच्छुक छात्र-छात्राओं के आवेदन जमा कराने की अंतिम 27 जून निर्धारित है। छात्र एवं अभिभावक आवेदन प्राप्त करने के साथ आवेदन भी आज जमा करवा सकते हैं। स्कूल प्रिंसीपल के अनुसार 28 जून को लॉटरी निकाली जाकर सूची चस्पा की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो