scriptखुशखबरी, यात्रियों की भीड़ को देखते राजस्थान में चलेगी स्पेशल ट्रेन | Jaipur Hyderabad Special Train Route | Patrika News

खुशखबरी, यात्रियों की भीड़ को देखते राजस्थान में चलेगी स्पेशल ट्रेन

locationअजमेरPublished: May 03, 2018 12:10:35 pm

Submitted by:

santosh

ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलेगी।

train

train

अजमेर। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जयपुर-हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह गाड़ी वाया अजमेर होते हुए जुलाई में संचालित होगी। ट्रेन नंबर 02731 हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल टे्रन 6 जुलाई से 27 जुलाई तक हैदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार सायं 4.25 बजे रवाना होकर रविवार को सुबह 6.25 बजे जयपुर ? पहुंचेगी।
इस ट्रेन का अजमेर आगमन रविवार रात्रि 3.05 बजे और प्रस्थान समय 3.20 बजे होगा। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02732 जयपुर- हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल 8 जुलाई से 29 जुलाई के बीच जयपुर से प्रत्येक रविवार दोपहर तीन बजे रवाना होकर मंगलवार रात्रि दो बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
इस ट्रेन का अजमेर आगमन समय रविवार सायं 5.30 बजे और रवानगी समय 5.40 बजे होगा। गाड़ी में एक सैकण्ड एसी, चार थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान व तीन साधारण श्रेणी के कोच होंगे।
यह होंगे ठहराव
फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, नागदा, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, खण्डवा, बुरहानपुर, मलकापुर, अकोला, वाशीम, हिंगोली, बसमत, पूर्ना, नान्देड, मुदखेड, धरमाबाद, निजामाबाद, कामारेड्डी, मेडचल व सिकंदराबाद।

एक आैर खबरः भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में फर्जी टिकट चैक करने वाला पकड़ा
उत्तर पश्चिम रेलवे पर अनारक्षित श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति चल रहे जागरूकता अभियान के दौरान भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में बुधवार को फ र्जी टिकट चैक करने वाला पकड़ा गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार गाड़ी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में ट्रैन जब कनकपुरा स्टेशन पहुंची तो ऑन ड्यूटी सीनियर टी.सी राजेश कुमार को कुछ यात्रियो ने शिकायत की कि पीछे के जनरल कोच में एक टी सी बिना यूनिफार्म नशे में टिकट चैक कर रहा है और यात्रियों से बदतमीजी कर रहा है।
ट्रैन के धानक्या स्टेशन पहुंचने पर राजेश कुमार ने टीसी बनकर टिकट चैक कर रहे नरपत सिहं पुत्र किशोर सिहं निवासी बांदीकुई से बात की तो वह धमकी देने लगा और कोई भी पहचान पत्र दिखाने से मना कर दिया। यात्रियों ने बताया कि नरपत सिहं पैसा वसूलने के उद्देश्य से टिकट चैक कर रहा था। राजेश कुमार ने तुरंत फुलेरा में मंडल वाणिज्य निरीक्षक आर के जैन को सूचना दी और यात्रियो की सहायता से फ र्जी टी सी नरपत सिहं को फुलेरा में जी आर पी थाने के सुपुर्द कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो