scriptजयपुर मंडी: खाद्य जिंसों के थोक बाजार भाव | jaipur mandi 15 October | Patrika News

जयपुर मंडी: खाद्य जिंसों के थोक बाजार भाव

locationअजमेरPublished: Oct 15, 2020 11:48:29 pm

Submitted by:

Amit

मंडी अपडेट

अजमेर/जयपुर. स्थानीय मंडियों में विभिन्न जिंसों के थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे।
ब्रांडेड देशी घी- कृष्णा 5880 धौलपुर फ्रैश 5625, बिलौना 5550, डेयरी फ्रेश 5525, महान 5850, श्रीसरस 5575, गोकुल 5450 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति घी अशोका 1250 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड।
सरसों तेल- ज्योति किरण 1920, कबीरा 2065, नेताजी 2050 रुपए प्रति 15 किलो।
सोयाबीन रिफाइंड तेल- दीपज्योति 1580, नेताजी 1610 रुपए प्रति 15 लीटर।
मूंगफली रिफाइंड तेल- नेताजी 2250, कबीरा 2275 रुपए प्रति 15 लीटर।
मूंगफली फिल्टर तेल- स्वदेशी 2160 रुपए प्रति 15 किलो।
चक्की आटा- नमस्कार 1200 रुपए प्रति 50 किलो जीएसटी पेड।
बेसन- अरावली 1800 रुपए प्रति 25 किलो।
किराना- मधुबाला अजवायन 215, मधुबाला पोस्तदाना 1250, पोहा लाल गणेश 46, पोहा मधुबाला 48 रुपए प्रति किलो। ओमशक्ति खोपरा पाउडर 4900 रुपए प्रति 25 किलो।
ब्रांडेड पशु आहार- ग्वाला डायमंड 2150, महाराजा सुपर 2250, महाराजा मोहनभोग 2200, महाराजा राजभोग 2100, आशीर्वाद गोल्ड 2050, एस्सार मिल्क स्पेशल 2200 रुपए प्रति क्विंटल।
अनाज-दालें- गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी 1650, काला चना जयपुर मिल डिलीवरी 5500, चना दाल मीडियम 6450, सरसों 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 5675, मूंग मोगर 9000, मूंग छिलका 7800 से 8400, उड़द मोगर 9500 से 10300, उड़द छिलका 9000 से 10000, ग्वार गम जोधपुर डिलीवरी 6100, ग्वार जोधपुर डिलीवरी 3850 से 3900 रुपए प्रति क्विंटल।
किराना-मेवा- काजू टुकड़ी 350 से 400, काजू साबुत 700 से 1000, अमेरिकन बादाम गिरी 580 से 630, इलायची छोटी 7 एमएम 1500, मुनक्का दाख 300 से 600, कालीमिर्च 400 रुपए प्रति किलो।

गुड़-चीनी- गुड़ ढैया 2950 से 3250, गुड़ लड्डू 3100 से 3300, पतासी 3050 से 3200 रुपए प्रति क्विंटल खर्चा अलग।
कैटलफीड- बिनौला खल 2550 से 2650, लाल तिल पपड़ी 2800, डली 4200, चना चूरी 2550, चना छिलका 1700, सरसों खल प्लांट 2325 रुपए प्रति क्विंटल।

जयपुर लोहा इस्पात- सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8 एमएम 46150, 10 एमएम 45300, 12 एमएम 43500 रुपए। कृष्णा 8 एमएम 46250, 10 एमएम 45400, 12 एमएम 43600 रुपए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो