scriptबिकवाली दबाव से चीनी के भाव गिरे, गुड़ में भी मंदी | jaipur mandi 24 July | Patrika News

बिकवाली दबाव से चीनी के भाव गिरे, गुड़ में भी मंदी

locationअजमेरPublished: Jul 24, 2020 11:10:29 pm

Submitted by:

Amit

Jaipur Mandi 24 July

जयपुर/अजमेर/सवाईमाधोपुर. गुड़ व चीनी की कीमतों में इन दिनों गिरावट का रुख देखा जा रहा है। कमजोर उपभोक्ता मांग के चलते चीनी के भाव 25 से 30 रुपए प्रति क्विंटल दबे हुए हैं। स्थानीय सूरजपोल मंडी में शुक्रवार को हाजिर चीनी 3350 से 3400 रुपए प्रति क्विंटल खर्चा अलग बेची जा रही है।
महेश कुमार एंड कंपनी के महेश अग्रवाल ने बताया कि चीनी मिलों में चीनी की लिवाली चौतरफा कमजोर बनी हुई है। यही कारण है कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश एवं कर्नाटक की चीनी मिलों ने घटाकर डीओ बनाना शुरू कर दिए हैं। इस बीच चालू पेराई सत्र में चीनी मिलों द्वारा 72 हजार करोड़ रुपए किसानों को भुगतान करना था। जिसमें अभी 20 हजार करोड़ रुपए गन्ने का बकाया भुगतान करना है। उसके लिए चीनी का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 200 रुपए बढ़ाकर 3300 रुपए प्रति क्विंटल होने के बाद चीनी मिलों को बड़ी राहत मिलेगी। इस कारण चीनी में मजबूती के आसार बन सकते हैं। उधर गुड़ के भावों में भी 50 से 100 रुपए प्रति क्विंटल निकल गए हैं। उपभोक्ता मांग घटने से गुड़ पतासी, ढैया तथा चौरसा के भाव क्रमश: 3700 से 3800 रुपए, 3600 से 3700 रुपए तथा 3550 से 3650 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे थे।
खाद्य जिंसों के थोक बाजार भाव
ब्रांडेड देशी घी- सरस 6715, कृष्णा 5520 धौलपुर फ्रैश 5400, बिलौना 5350, डेयरी फ्रैश 5325, महान 5640, श्रीसरस 5375, गोकुल 5300 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति घी अशोका 1100 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड।
सरसों तेल- कबीरा 1890, नेताजी 1880, पवन 1740 रुपए प्रति 15 किलो।
सोयाबीन रिफाइंड तेल- चंबल 1505, पवन 1425, नेताजी 1470 रुपए प्रति 15 लीटर।
मूंगफली रिफाइंड तेल- नेताजी 2210, कबीरा 2265 रुपए प्रति 15 लीटर।
मूंगफली फिल्टर तेल- स्वदेशी 2240 रुपए प्रति 15 किलो।
चक्की आटा- नमस्कार 1250 रुपए प्रति 50 किलो जीएसटी पेड।
बेसन- अरावली 1400 रुपए प्रति 25 किलो।
किराना- मधुबाला ब्रांड अजवायन 185, पोस्तदाना 1150, पोहा लाल गणेश 46, पोहा मधुबाला 52 रुपए प्रति किलो।
ब्रांडेड पशु आहार- ग्वाला डायमंड 2150, महाराजा सुपर 2250, महाराजा मोहनभोग 2200, महाराजा राजभोग 2100, आशीर्वाद गोल्ड 2050, एस्सार मिल्क स्पेशल 2200 रुपए प्रति क्विंटल।
अनाज-दालें: गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी 1790, काला चना जयपुर मिल डिलीवरी 4200, चना दाल मीडियम 4850, सरसों 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 4975, मूंग मोगर 8600, मूंग छिलका 7000 से 7500, उड़द मोगर 7500 से 8800, उड़द छिलका 7000 से 7500 रुपए प्रति क्विंटल।
किराना-मेवा: काजू टुकड़ी 500 से 550, काजू साबुत 700 से 1000, अमरीकन बादाम गिरी 600 से 650, अखरोट गिरी 1000 से 1200, इलायची छोटी 7 एमएम 1725, डोडा 550 से 650, मुनक्का दाख 300 से 600, पिस्ता रोस्टेड 950, कालीमिर्च 400 से 425, लौंग 600 से 650 रुपए प्रति किलो।
गुड़-चीनी: गुड़ ढैया 3600 से 3700, गुड़ लड्डू 3700 से 3750, पतासी 3700 से 3800, गुड़ चौरसा 3550 से 3650, गुड़ रसकट 3200 से 3300, चीनी 3350 से 3400 रुपए प्रति क्विंटल खर्चा अलग।
कैटलफीड: बिनौला खल 2350 से 2500, लाल तिल पपड़ी 2900, डली 4100, चना चूरी 2300, चना छिलका 1500, सरसों खल प्लांट 1950, लाल तिल्ली जयपुर डिलीवरी 6300 रुपए प्रति क्विंटल।
सोना 52 हजार पार
जयपुर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती आने के बीच शुक्रवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 400 रुपए उछलकर 52,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। वहीं चांदी हाजिर में 300 रुपए की गिरावट आई और इसके दाम 61400 रुपए प्रति किलो ग्राम बोले गए। जेवराती सोना भी 400 रुपए चढ़कर 49200 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। विशेषज्ञों का कहना है कि अमरीका और चीन के बीच तनाव तथा अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प सर्राफा में लिवाली बढ़ाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो