scriptजयपुर मंडी अपडेट- खाद्य जिंसों के थोक बाजार भाव | jaipur mandi 25 July | Patrika News
अजमेर

जयपुर मंडी अपडेट- खाद्य जिंसों के थोक बाजार भाव

सोना चमका

अजमेरJul 25, 2020 / 11:14 pm

Amit

KRISHI MANDI--- आंगणवा में 143 बीघा भूमि पर बनेगी अनाज मंडी

KRISHI MANDI— आंगणवा में 143 बीघा भूमि पर बनेगी अनाज मंडी

जयपुर. स्थानीय मंडियों में विभिन्न जिंसों के थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे। ब्रांडेड देशी घी- सरस 6715, कृष्णा 5520 धौलपुर फ्रैश 5400, बिलौना 5350, डेयरी फ्रैश 5325, महान 5640, श्रीसरस 5375, गोकुल 5300 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति घी अशोका 1100 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड।
सरसों तेल- कबीरा 1890, नेताजी 1880, पवन 1740 रुपए प्रति 15 किलो। सोयाबीन रिफाइंड तेल- चंबल 1505, पवन 1425, नेताजी 1470 रुपए प्रति 15 लीटर। मूंगफली रिफाइंड तेल- नेताजी 2210, कबीरा 2265 रुपए प्रति 15 लीटर। मूंगफली फिल्टर तेल- स्वदेशी 2240 रुपए प्रति 15 किलो।
चक्की आटा- नमस्कार 1240 रुपए प्रति 50 किलो जीएसटी पेड। बेसन- अरावली 1400 रुपए प्रति 25 किलो।
किराना- मधुबाला ब्रांड अजवायन 185, पोस्तदाना 1150, पोहा लाल गणेश 46, पोहा मधुबाला 52 रुपए प्रति किलो।
ब्रांडेड पशु आहार– ग्वाला डायमंड 2150, महाराजा सुपर 2250, महाराजा मोहनभोग 2200, महाराजा राजभोग 2100, आशीर्वाद गोल्ड 2050, एस्सार मिल्क स्पेशल 2200 रुपए प्रति क्विंटल।
अनाज-दालें- गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी 1800, काला चना जयपुर मिल डिलीवरी 4200, चना दाल मीडियम 4850, सरसों 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 4975, मूंग मोगर 8600, मूंग छिलका 7000 से 7500, उड़द मोगर 7500 से 8800, उड़द छिलका 7000 से 7500 रुपए प्रति क्विंटल।
किराना-मेवा- काजू टुकड़ी 500 से 550, काजू साबुत 700 से 1000, अमेरिकन बादाम गिरी 600 से 650, अखरोट गिरी 1000 से 1200, इलायची छोटी 7 एमएम 1725, डोडा 550 से 650, मुनक्का दाख 300 से 600, पिस्ता रोस्टेड 950, कालीमिर्च 400 से 425, लौंग 600 से 650 रुपए प्रति किलो।
गुड़-चीनी
गुड़ ढैया 3600 से 3700, गुड़ लड्डू 3700 से 3750, पतासी 3700 से 3800, गुड़ चौरसा 3550 से 3650, गुड़ रसकट 3200 से 3300, चीनी 3350 से 3400 रुपए प्रति क्विंटल खर्चा अलग।
कैटलफीड
बिनौला खल 2350 से 2500, लाल तिल पपड़ी 2900, डली 4100, चना चूरी 2300, चना छिलका 1500, सरसों खल प्लांट 1950, लाल तिल्ली जयपुर डिलीवरी 6300 रुपए प्रति क्विंटल।
सोना में तेजी बरकरार
जयपुर वायदा सहित वैश्विक बाजार में सोने चांदी की कीमतों तेजी जारी है, शनिवार को सोना स्टैंडर्ड 350 रुपए चढकर 52650 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। वहीं चांदी हाजिर 300 रुपए बढकर 61,700 रुपए प्रति किलो ग्राम बोली गई। जेवराती सोना भी 300 रुपए उछलकर 49,500 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।

Home / Ajmer / जयपुर मंडी अपडेट- खाद्य जिंसों के थोक बाजार भाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो