सड़क पर एक घंटे रेंगते रहे वाहन
किशनगढ़ में मकराना चौराहे पर लगा जाम, आधे घंटे की मशक्कत के बाद जाम से मिली राहत, ट्रेफिक पुलिस ने कराया यातायात सुचारू

मदनगंज-किशनगढ़ ( अजमेर ).
किशनगढ़ के मकराना चौराहे पर शनिवार को वाहन एक घंटे तक रेंगते नजर आए। इस दौरान लगे जाम में वाहनों की दूर तक कतार लग गई। मकराना चौराहा आरओबी के नीचे शाम के समय वाहनों का जाम लगना अब आम बात हो गई है। चौराहे पर शनिवार को भी करीब एक घंटे जाम लगा रहा। इस दौरान मेगा हाइवे के साथ ही चौराहे पर भी जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर ट्रेफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आधा घंटे की मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू करवाया।
मार्बल एरिया में शाम के समय व्यापारियों और मजदूरों का लौटने का समय अधिक होता है और यही वजह है कि शाम के समय मकराना चौराहे पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। इस चौराहे पर शाम करीब 3.30 बजे वाहनों की अधिक आवाजाही होने की वजह से जाम लग गया और चौराहे के सभी रास्तों पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। देखते ही देखते वाहनों की संख्या बढ़ती गई और शाम के समय करीब 4.30 बजे तक हाइवे पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। इत्तला पाकर यातायात पुलिसकर्मी मौके पर आए और पुलिसकर्मियों ने बेतरतीब फंसे वाहनों को जाम से निकलवाना शुरू किया और करीब आधे घंटे बाद चौराहे से यातायात सुचारू हो सका।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज