script

जिले में में 80 फीसदी लोगों के बने जनआधार कार्ड

locationअजमेरPublished: Sep 21, 2021 09:49:22 pm

Submitted by:

bhupendra singh

24 लाख 70 हजार 488 का नामांकन

 Jan Aadhar card will get the benefits of public distribution system

Jan Aadhar card will get the benefits of public distribution system

अजमेर. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों मे शामिल जनआधार कार्ड बनाने में जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धी हासिल की है। अजमेर जिले में 30 लाख 54 व्यक्तियों में से लगभग 24 लाख 70 हजार 488 व्यक्तियों के जन आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं। देखा जाए तो 80.89 प्रतिशत का जनआधार कार्ड बनाया जा चुका है। जन आधार योजना राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना है,इसे दो साल पहले लागू किया गया था। विभन्न विभागों की योजनाओं जैसे बीपीएल, बीपीएल परिवार, वृद्धजन, दिव्यांग ,एकल महिलाओं, श्रमिक वर्ग को लाभ और सेवाओं के लिए जनआधार कार्ड आवश्यक है।
लक्ष्य से अधिक परिवार लाभान्वित

जिले में 6 लाख 17 हजार 598 परिवारों को जनाधार दिया जाने का लक्ष्य था लेकिन लक्ष्य से अधिक 7 लाख 46 हजार 470 परिवारों को जन आधार कार्ड बनाया जा चुका है । जुलाई 2021 तक जिले में कुल 30 लाख 54 हजार व्यक्तियों के नामांकन का लक्ष्य था इसके मुकाबले 24 लाख 70 हजार 488 का नामांकन किया गया। अजमेर जिले के शहरी क्षेत्र में 8 लाख 51 हजार 848 व्यक्ति और ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख 61 हजार 8640 व्यक्तियों का नामांकन किया गया है। यह है नामांकन की स्थिति ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक नामांकन अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति में 2 लाख 44 हजार 794 व्यक्तियों का और सबसे कम नामांकन 98 हजार 156 व्यक्तियों का सरवाड़ पंचायत समिति में हुआ है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक अजमेर शहर में 4 लाख 32 हजार 228 और पुष्कर शहर में 16 हजार 684 व्यक्तियों का नामांकन हुआ है।
वितरण में भी तेजी

कुल नामांकित व्यक्तियों में से 88 प्रतिशत को जन आधार कार्ड का वितरण हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में कुल 2 लाख 74 हजार 132 कार्ड संबंधित पंचायत समितियों को भेजे गए थे उसमें से 2 लाख 34 हजार 779 कार्डों का वितरण संबंधित व्यक्तियों को किया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक जन आधार कार्ड का वितरण जवाजा पंचायत समिति में 98.70 प्रतिशत तक हुआ है। अजमेर शहर में 53.87 फीसदी, ब्यावर में 60, केकड़ी में 83.7, किशनगढ़ में 70.93 ,नसीराबाद में 90,पुष्कर में 94.20, सरवाड़ में 93.5, विजयनगर में 80.3 फीसदी कार्डों का वितरण किया जा चुका है।

ट्रेंडिंग वीडियो