script-जनाना अस्पताल एमडीएस यूनिवर्सिटी मार्ग अंधेरे में | Jana Hospital MDS University Way Into Darkness | Patrika News

-जनाना अस्पताल एमडीएस यूनिवर्सिटी मार्ग अंधेरे में

locationअजमेरPublished: Sep 02, 2020 11:33:24 pm

Submitted by:

bhupendra singh

एडीए कर रहा मनमर्जी से ‘विकास’-प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही

Electricity becomes expensive, additional financial burden will increase

Electricity becomes expensive, additional financial burden will increase

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण ada में इन दिनों मनमर्जी से विकास हो रहा है। कुछ कॉलोनियों में बिना किसी शुल्क के विकास किया जा रहा है तो कई जगहों पर विकास शुल्क की वसूली के बावजूद काम नहीं हो रहे। शहर का प्रमुख मार्ग लंबे अर्से से रोड लाइटों से महरूमDarkness है। जिससे आए दिन हादसे होते हैं। गौरतलब यह कि अजमेर विकास प्राधिकरण की करीब दर्जनभर नियमनशुदा कॉलोनियां बसी होने के बावजूद क्षेत्र की संबंधित अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे।
कायम है अंधकार

शहर के जनाना अस्पताल Janana Hospital से एमडीएस यूनिवर्सिटी MDS University के मुख्य मार्ग पर बैंक कॉलोनी, शुभम कॉलोनी, परशुराम कॉलोनी, वीरतेजा कॉलोनी, सरस्वती नगर, महेश कॉलोनी, रेवन्यू कॉलोनी, अम्बा पार्क कॉलोनी, अम्बिका कॉलोनी, जय हनुमान कॉलोनी, अर्जुन कॉलोनी, साईं कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी जैसी तकरीबन दर्जनभर नियमनशुदा कॉलोनी हैं। पुष्कर-नागौर बाईपास रोड की तरह काम में आने वाले इस मार्ग पर आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं होती रहती हैं। भारी वाहनों की आवाजाही व इनकी रोशनी की चकाचौंध से दुपहिया वाहन चालक व राहगीरों को सामने कुछ दिखाई नहीं देता और वे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। रोड लाइड की सबसे अधिक दरकार भी इस रोड पर है।
सरकारी कार्यालयों की भरमार
इस मार्ग पर एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज व हॉस्टल, प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज, देवनारायण छात्रावास का गल्र्स हॉस्टल, पंचायतीराज विभाग का पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का कार्यालय, भू-जल विभाग, सहायक अभियंता इलेक्ट्रिकल का कार्यालय, आबकारी थाना, एसओजी, एटीएस कार्यालय, आरआरवीपीएन का 132 केवी जीएसएस, लॉ कॉलेज, आयुर्वेद चिकित्यालय, एमडीएस यूनिवर्सिटी, कुलपति निवास हैं।
इनका कहना है
मदस विश्वविद्यालय तिराहे से कायड़ चौराहे, घूघरा, कायड़ व जनाना रोड पर रोड लाइट की व्यवस्था नहीं है। शाम को अंधेरे के कारण रोड सुनसान रहता है। आए दिन हादसे होते हैं। करीब 500 छात्र स्कूल कॉलेज व छात्रावास में रहते हैं। रात्रि में अवैध गतिविधियां होती हैं। हम कई बार प्रशासन को शिकायत दे चुके हैं। प्रशासन को इस रोड पर लाइटों की व्यवस्था करनी चाहिए।
उमराव सिंह राठौड़

सचिव, कायड़ कॉलोनी विकास समिति
भूणाबाय तिराहे से कायड़ तिराहे तक जनाना रोड जाने वाली सडक़ सुनसान रहती है व अंधेरा रहता है। इससे क्षेत्रवासी भयभीत रहते हैं।

प्रेम राज, स्थानीय निवासी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो