scriptJee Main: फरवरी में भरे जाएंगे द्वितीय चरण की जेईई मेन के फॉर्म | Jee Main: Second phase exam form filling in february | Patrika News

Jee Main: फरवरी में भरे जाएंगे द्वितीय चरण की जेईई मेन के फॉर्म

locationअजमेरPublished: Jan 23, 2020 09:03:47 am

Submitted by:

raktim tiwari

प्रथम और द्वितीय चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण 2.40 लाख विद्यार्थी आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस परीक्षा देंगे।

jee main 2020

jee main 2020

अजमेर.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (national testing agency) के तत्वावधान में द्वितीय चरण की जेईई मेन (jee main) परीक्षा के ऑनलाइन फार्म (online form) फरवरी में भरने शुरू होंगे। परीक्षा अप्रेल में कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें

RPSC NEWS : शिक्षक भर्ती 2004 : केंद्रीय सतर्कता आयोग पहुंचा मामला

केंद्र सरकार द्वारा गठित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 6 से 11 जनवरी के दौरान प्रथम चरण की जेईई मेन परीक्षा कराई है। अब 3 से 9 अप्रेल तक परीक्षा का द्वितीय चरण (second phase) होगा। इसके ऑनलाइन फार्म 7 फरवरी से 7 मार्च तक भरवाए जाएंगे। प्रथम और द्वितीय चरण (two phase exam) की परीक्षा में उत्तीर्ण 2.40 लाख विद्यार्थी आईआईटी (IIT) में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस परीक्षा देंगे।
यह भी पढ़ें

Beat: भीड़ ने उतरवाए कपड़े, लगाई लात-घूसों से पिटाई..vedio

प्रवेश पत्र में होंगी यह जानकारियां..

जेईई मेन के प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों का रिपोर्टिंग टाइम, मुख्य द्वार बंद होने का समय, परीक्षा तिथि, परीक्षा पारी और समय (दोपहर या सुबह) शामिल होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र जाते वक्त प्रवेश पत्र के साथ ई-आधार/राशन कार्ड/आधार/पेन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट सहित एक फोटो रखना होगा। स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी अथवा कोचिंग संस्थानों के पहचान पत्र मान्य नहीं होंगे। विद्यार्थी कोई सामान साथ नहीं रख सकेंगे।
यह भी पढ़ें

Pre board exam : क्या हुआ ऐसा कि छात्राओं को मैदान में बैठकर देना पड़ा ये exam -पढ़ें

सहायक आचार्य और वरिष्ठ प्रदर्शक पद पर आवेदन शुरू

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत सहायक आचार्य और वरिष्ठ प्रदर्शक पद भर्ती के आवेदन शुरू हो गए। आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत सहायक आचार्य (ब्रॉड स्पेशिलिटी और सुपर स्पेशिलिटी) के 176 और वरिष्ठ प्रदर्शक पद के 93 पदों के लिए आवेदन मांगे है। इनमें बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायलॉजी, बायोफिजिक्स, साइकेट्री, फार्मोकोलॉजी, रेडियोथेरेपी, पैथेलॉजी और अन्य पद शामिल हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो