scriptCrime-ज्वैलर्स की कार से लाखों की ज्वैलरी-नकदी से भरा बैग पार | Jewelery cash bag theft from jewelers' car | Patrika News

Crime-ज्वैलर्स की कार से लाखों की ज्वैलरी-नकदी से भरा बैग पार

locationअजमेरPublished: Aug 22, 2019 02:47:43 am

Submitted by:

manish Singh

ज्वैलर्स की कार से लाखों की ज्वैलरी-नकदी से भरा बैग पार, पड़ाव क्षेत्र में थाने से चंद कदमों के फासले पर वारदात, कार के आगे नोट गिराकर दी वारदात को अंजाम

Crime-ज्वैलर्स की कार से लाखों की ज्वैलरी-नकदी से भरा बैग पार

Crime-ज्वैलर्स की कार से लाखों की ज्वैलरी-नकदी से भरा बैग पार

अजमेर. पड़ाव में क्लॉक टावर थाने से चंद कदमों की दूरी पर बाइक सवार बदमाश बुधवार रात कार से ज्वैलरी व नकदी से भरा बैग उड़ा ले गए। बदमाशों ने कार के आगे नोट गिरे होने का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया। मामले में ज्वैलर्स की शिकायत पर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार हरिभाऊ उपाध्याय नगर (मुख्य) निवासी राहुल सोनी बुधवार शाम को नया बाजार बिसायती गली स्थित अपने न्यू अंकिता ज्वैलर्स से ज्वैलरी व नकदी का बैग लेकर कार में रवाना हुआ। कार में उसके चित्तौडगढ़़ निवासी रिश्तेदार भी साथ थे। राहुल अपना चश्मा लेने के लिए पड़ाव स्थित कृष्णा ऑप्टिकल आया था। यहां कार सड़क पर खड़ी कर वह चश्मा लेने चला गया। इधर बाइक पर आए दो युवकों ने उसके रिश्तेदार को कार के आगे चालक की जेब से नोट गिरने की जानकारी दी। इस पर वे बैग को सीट पर रखकर नोट उठाने चले गए। इसी दौरान बाइक सवार युवक कार की सीट से बैग उठाकर रफ्फू चक्कर हो गए। वारदात के बाद शोर मचाते ही क्लॉक टावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाश पलक झपकते ही ओझल हो गए। क्लॉक टावर थानाप्रभारी सूर्यभानसिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने नाकाबंदी कराकर संदिग्ध युवकों की तलाश शुरू कर दी।
सवा तीन लाख का माल

राहुल ने बताया कि बैग में 100 ग्राम सोने की ज्वैलरी, करीब 30 हजार रुपए की नकदी थी। जिसकी कीमत करीब सवा तीन लाख रुपए है। इसके अलावा एटीएम, डेबिट व क्रेडिट कार्ड मौजूद थे। संभवत: चोरी की वारदात रैकी कर अंजाम दी गई है।
सीसीटीवी में नजर आए चोर
पुलिस को बाजार में लगे सीसीटीवी में नजर आए हैं। पुलिस ने फुटेज से मिली तस्वीरों से संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। खास बात यह रही कि चोर बैग से ज्वैलरी और नकदी निकाल ले गए, जबकि बैग बाजार में फेंककर फरार हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो